रुड़की: नगर निगम रुड़की की दूसरी बोर्ड बैठक 26 फरवरी को होनी है. इस बार बोर्ड की बैठक में मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया है. महापौर का कहना है कि वो इस बोर्ड बैठक में मीडिया को कवरेज नहीं करने देना चाहते हैं. वहीं, बोर्ड बैठक में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने से पार्षद और विधायक ने नाराजगी व्यक्त की है.
रुड़की नगर निगम की बोर्ड की दूसरी बैठक 26 फरवरी को होगी. लेकिन निगम की बोर्ड बैठक में इस बार मीडिया शामिल नहीं करने का फैसला लिया गया है. इस पर पार्षदों और विधायक ने नाराजगी जाहिर की है. पार्षदों का कहना है कि इस बार निगम के 40 वॉर्डों से करीब 850 प्रस्ताव अब तक आ चुके हैं. ऐसे में हंगामा होना तय है. शायद इसलिए भी मीडिया के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जा रहा है. पार्षदों का कहना है कि मेयर की मनमानी से शहर का विकास कार्य बाधित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: मसूरी पहुंचे केरल के राज्यपाल, LBS एकेडमी के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
पार्षदों का कहना है कि बोर्ड की बैठक हर तीन महीने पर होनी चहिए. रुड़की नगर निगम बोर्ड का गठन साल 2019 में हो गया था. लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही बोर्ड बैठक हुई है, जिससे लोगों में खासी नाराजगी है. पार्षदों ने बताया कि इस बार उन्होंने अपने वॉर्ड से 20 से 25 प्रस्ताव रखे हैं. क्योंकि लंबे समय के बाद बोर्ड की बैठक हो रही है. इसलिए अगली बोर्ड बैठक कब होगी इसका कुछ अता पता नहीं है. इसलिए अधिक प्रस्ताव लाए गए हैं. वहीं, नगर विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि बोर्ड बैठक में मीडिया पर प्रतिबंध लगाना सरासर गलत है. इससे प्रतिनिधि के काम का पता चलता है. उधर मेयर ने मीडिया के सामने आने से साफ तौर से इंकार किया है.