लक्सर: हरिद्वार जिले में मंगलवार शाम को कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से एक लक्सर के बहादरपुर गांव का रहने वाला है. प्रशासन ने बहादरपुर गांव की सीमाओं को सील कर दिया है.
बहादरपुर गांव का जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है वे कुछ दिन पहले मेरठ से लौटा था. ये शख्स वहां जमात में भी शामिल हुआ था. हालांकि प्रशासन ने पहले ही उसे कलियर में क्वारंटाइन कर दिया था. उसका सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया था. मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में ये व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ें- रानीखेत में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती
रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों को क्वॉरंटाइन के लिए हरिद्वार भेज दिया गया है. परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. वहीं पुलिस और प्रशासन उन लोगों के बारे में पता लगाने में जुटा हुआ है जिन लोगों के वो संपर्क में आया था. पुलिस ने आसपास के दर्जनों घरों को भी क्वारंटाइन कर दिया है.
लक्सर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि बहादरपुर गांव का एक जमाती कुछ दिन पहले क्वारंटाइन किया गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके आसपास के लोगों को भी क्वारंटाइन के लिए हरिद्वार भेजा है. बहादरपुर गांव की सीमा को भी सील कर दिया गया है. पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है.