ETV Bharat / state

हरिद्वार के हजारा ग्रांट गांव में सड़क बदहाल, गंदगी में शव यात्रा निकालने को मजबूर ग्रामीण - शव यात्रा निकालने को मजबूर ग्रामीण

बीते दो सालों से हरिद्वार के हजारा ग्रांट में सड़क बदहाल स्थिति में है. ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका समाधान नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं ग्रामीण द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी कई बार की जा चुकी है, उसके बाद भी इस मामले का कोई हल नहीं निकल सका है.

Hazara Grant village road
हजारा ग्रांट गांव में सड़क बदहाल
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 9:26 AM IST

हरिद्वारः गांव देहातों के विकास को लेकर हर साल सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन इसके बावजूद हरिद्वार का एक गांव ऐसा भी है, जहां बीते 2 साल से मुख्य सड़क न केवल टूटी पड़ी है बल्कि, इस सड़क पर गंदा पानी भी भरा हुआ है. हालत ये है कि श्मशान घाट को जाने वाली इस सड़क में गंदे पानी से गुजर कर शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पड़ रहा है.

दरअसल, मामला हरिद्वार जिले के ग्राम हजारा ग्रांट क्षेत्र का है. जिले के बड़े ब्लॉकों में शुमार बहादराबाद इलाके में आने वाला हजारा ग्रांट में बीते दो सालों से यहां के लोग जिला पंचायत की उदासीनता के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. गांव की कई सड़कें बदहाल तो पहले से ही थी, अब बीते 2 साल से श्मशान घाट को जाने वाली मुख्य सड़क पर भी बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं. वहीं, इस क्षेत्र में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर आकर जमा हो चुका है. इस क्षेत्र का यह हाल तब है, जब अभी हरिद्वार में बरसात शुरू भी नहीं हुई है. इस माह के अंत तक मॉनसून आ जाएगा. जिसके बाद इस इलाके का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः डामरीकरण के दो महीने बाद ही उखड़ने लगी सड़क, दोबारा बनाएगा ठेकेदार

हजारा ग्रांट गांव की इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस क्षेत्र का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जब एक शव यात्रा में शरीक ग्रामीणों को उक्त रास्ते पर जमा हुए 3 फीट गहरे गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. ग्रामीणों को डर सता रहा है कि आगे मॉनसून आने वाला है. ऐसे में इस मार्ग की हालत और बद से बदतर होने वाली है.

ग्रामीण अनिल सैनी का कहना है कि उक्त रास्ते को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन हर बार शिकायत को अनसुना कर दिया जाता है. जिसके चलते ग्रामीणों को कीचड़ और गंदे पानी से भरे इस रास्ते से ही होकर आना व जाना पड़ता है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस रास्ते के विषय में शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी कई बार की जा चुकी है. उसके बाद भी इस मामले का कोई हल नहीं निकल सका है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में कुंभ के समय बनी मुख्य सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला

क्या बोले जिला पंचायत अधिकारी महेश कुमारः वहीं, जिला पंचायत अधिकारी महेश कुमार का कहना है कि हजारा ग्रांट क्षेत्र की सड़क के लिए जिला योजना में पास प्रस्ताव के बाद सड़क बनती है. वो खुद इस सड़क को दिखवाएंगे. इस सड़क का प्रस्ताव पास कराकर जल्द मरम्मत कर ली जाएगी.

हरिद्वारः गांव देहातों के विकास को लेकर हर साल सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन इसके बावजूद हरिद्वार का एक गांव ऐसा भी है, जहां बीते 2 साल से मुख्य सड़क न केवल टूटी पड़ी है बल्कि, इस सड़क पर गंदा पानी भी भरा हुआ है. हालत ये है कि श्मशान घाट को जाने वाली इस सड़क में गंदे पानी से गुजर कर शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पड़ रहा है.

दरअसल, मामला हरिद्वार जिले के ग्राम हजारा ग्रांट क्षेत्र का है. जिले के बड़े ब्लॉकों में शुमार बहादराबाद इलाके में आने वाला हजारा ग्रांट में बीते दो सालों से यहां के लोग जिला पंचायत की उदासीनता के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. गांव की कई सड़कें बदहाल तो पहले से ही थी, अब बीते 2 साल से श्मशान घाट को जाने वाली मुख्य सड़क पर भी बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं. वहीं, इस क्षेत्र में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर आकर जमा हो चुका है. इस क्षेत्र का यह हाल तब है, जब अभी हरिद्वार में बरसात शुरू भी नहीं हुई है. इस माह के अंत तक मॉनसून आ जाएगा. जिसके बाद इस इलाके का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः डामरीकरण के दो महीने बाद ही उखड़ने लगी सड़क, दोबारा बनाएगा ठेकेदार

हजारा ग्रांट गांव की इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस क्षेत्र का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जब एक शव यात्रा में शरीक ग्रामीणों को उक्त रास्ते पर जमा हुए 3 फीट गहरे गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. ग्रामीणों को डर सता रहा है कि आगे मॉनसून आने वाला है. ऐसे में इस मार्ग की हालत और बद से बदतर होने वाली है.

ग्रामीण अनिल सैनी का कहना है कि उक्त रास्ते को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन हर बार शिकायत को अनसुना कर दिया जाता है. जिसके चलते ग्रामीणों को कीचड़ और गंदे पानी से भरे इस रास्ते से ही होकर आना व जाना पड़ता है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस रास्ते के विषय में शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी कई बार की जा चुकी है. उसके बाद भी इस मामले का कोई हल नहीं निकल सका है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में कुंभ के समय बनी मुख्य सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला

क्या बोले जिला पंचायत अधिकारी महेश कुमारः वहीं, जिला पंचायत अधिकारी महेश कुमार का कहना है कि हजारा ग्रांट क्षेत्र की सड़क के लिए जिला योजना में पास प्रस्ताव के बाद सड़क बनती है. वो खुद इस सड़क को दिखवाएंगे. इस सड़क का प्रस्ताव पास कराकर जल्द मरम्मत कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.