हरिद्वारः पतंजलि योगपीठ में रजत जंयती मनाई गई. इस दौरान योग गुरू बाबा रामदेव ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस कृत्य पर माफी मांगने को कहा. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए इस मुद्दे पर विरोध कर रहे लोगों को नसीहत भी दी. वहीं, अमेरिका के ईरान पर किए गए हमले को कायराना हमला बताया.
योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान अपनी हरकतों से इस्लाम को बदनाम कर रहा है. गुरू नानकदेव जी जैसे गुरुओं के तप और बलिदान को अपने कुत्सित प्रयासों से ठेस पंहुचा रहा है. ऐसे में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही कहा कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब समेत पाकिस्तान में सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें.
ये भी पढे़ंः उत्तराखंडः प्रदर्शनकारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर CAA का किया विरोध, कहा- लालफीताशाही नहीं चलेगी
वहीं, रामदेव ने नागरिकता कानून का भी समर्थन किया है. उन्होंने नागरिकता कानून के मुद्दे पर कहा कि देश में गलत संदेश फैलाया जा रहा है. मामले में देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कह रहे हैं कि ये कानून पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया तो इसका विरोध क्यों? इस कानून से देश में रह रहे किसी भी नागरिक की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं.
अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला किए जाने को बाबा रामदेव ने कायरता हरकत बताया है. बाबा का कहना है कि यह एक अघोषित तरीके का उग्रवाद है. अमेरिका को इस तरह से हमला नहीं करना चाहिए था. यह मानव समाज के लिए असभ्य कृति है.