हरिद्वार: आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और बाबा रामदेव ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शिरकत की. जिसमें शिक्षा मंत्री ने कहा कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के चलते परिजनों पर पड़ने वाले फीस के दबाव से अब जल्द ही राहत मिल सकती है. वहीं, इस मौके पर बाबा रामदेव ने सरकार से चारधाम यात्रा शुरू करने की बात कही है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा इस समय कोविड काल के कारण पहली प्राथमिकता कोविड के इलाज को लेकर है. वहीं, उन्होंने कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार के इंतजामों पर संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा तीसरी लहर से बचने के लिए सभी का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिससे सभी प्रदेशवासी सुरक्षित हो सकेंगे.
पढ़ें- राजीव तलवार तीसरी बार अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक नियुक्त
वहीं, इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कोविड संक्रमण कम होने के बाद प्रदेश सरकार को चाहिए कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चारधाम की यात्रा को प्रारंभ करें. ऐसा न होने से प्रदेश के व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ सकती है.