हरिद्वार: कोतवाली पुलिस ने सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे एक कथित बाबा मुनीश्वर दास को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. आरोपी पर मासूम बच्ची की मां ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. महिला का आरोप था कि बाबा के घर पर ही वो अपने पति और बेटी के साथ किराए पर रहती थी और काम के सिलसिले में शहर से बाहर आना जाना रहता था. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
बता दें कि, हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के भूपतवाला में रहने वाले आरोपी बाबा मुनीश्वर दास के घर पर महिला अपने पति और बेटी के साथ किराए पर रहती थी. काम के सिलसिले में महिला और उसके पति को शहर से बाहर जाना पड़ता था. इस कारण अपनी बेटी की देखभाल की जिम्मेदारी मकान मालिक बाबा को ही देकर जाते थे. लेकिन, बाबा ने इंसानियत और संत के चोले को शर्मसार करते हुए सात साल की मासूम बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया और यह सिलसिला तकरीबन डेढ़ माह तक चलता रहा. कई दिनों से बच्ची जब गुमसुम रहने लगी तब मां-बाप के पूछने पर उसने सारी बातें बताईं.
पढ़ें- कैसे गिर गया ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बन रहा पुल? गंभीर नहीं जिम्मेदार !
हरिद्वार कोतवाली के एसएसआई नंदकिशोर ग्वाडी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत कथित बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी और आज पुलिस ने आरोपी मुनीश्वर दास को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.