लक्सर: मकान का मलवा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर फावड़े और लकड़ी के फट्टों से हमला कर रहे हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोड़ा खुर्द गांव निवासी रोहताश अपने मकान का निर्माण करा रहा था और मकान का कुछ मलवा बाहर पड़ा हुआ था. जिसका पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र आदि द्वारा विरोध करना शुरू कर दिया. मलवा हटाने को लेकर जितेंद्र आधी आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर रोहतास के घर पर हमला कर दिया. जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई.
पढ़ें-ये है उत्तराखंड की हाईटेक CPU, शराबियों के मुंह सूंघकर करती है कार्रवाई
जिसमें रोहतास और उसका भाई आदेश विकास समेत एक बच्ची मानसी बुरी तरह घायल हो गई. शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए और बमुश्किल रोहतास और उसके परिजनों को हमलावरों से बचाया. घटना की वीडियो किसी ग्रामीण द्वारा छत बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जिसके बाद ग्रामीण घायलों को लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. वहीं, लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर आई है जिसमें चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही हैं.