हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान ही देशवासियों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की थी. उन्होंने इस ऐप को कोरोना से लड़ाई में बहुत अहम बताया है. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी आरोग्य सेतु ऐप को हर जगह प्रमोट कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यह ऐप हरिद्वार की जनता को भ्रम की स्थिति में डाल रहा है. कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉन्च किया गए आरोग्य सेतु ऐप की उपयोगिता पर सवाल उठने लगे हैं.
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेश के हर जनपद को अलग-अलग कैटेगरी में विभाजित कर दिया है. जिससे यह साफ होता है कि अब हरिद्वार जिले में कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव पेशेंट नहीं है. जिसके बाद सरकार हरिद्वार को रेड जोन से हटाकर ग्रीन जोन में डाल दिया था.
लेकिन हरिद्वार में आरोग्य सेतु ऐप गलत आंकड़े पेश कर रहा है. हरिद्वार की जनता ने जब आरोग्य सेतु ऐप के जरिए ताजा स्थिति को जानना चाहा तो रिजल्ट देखकर उनका माथा चकरा गया. आरोग्य सेतु ऐप के मुताबिक हरिद्वार के 4 से 5 किलोमीटर के दायरे में लगभग 4 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. जबकि राज्य सरकार के मुताबिक हरिद्वार में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनें
ETV BHARAT से बातचीत में कनखल के लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनके घर से 2 किलोमीटर के दायरे में कोरोना वायरस के दो एक्टिव पेशेंट आरोग्य सेतु ऐप दिखा रहा है.
बता दें कि, हरिद्वार में करोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज मेला अस्पताल में हो रहा था. कोरोना के आखिरी मरीज को 16 मई को ही डिस्चार्ज कर दिया गया था. पूरे मामले पर बोलते हुए हरिद्वार की सीएमओ सरोजिनी नैथानी का कहना है कि कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से आरोग्य सेतु ऐप पॉजिटिव केस को दिखा रहा है. जबकि हरिद्वार पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
कैसे काम करता है आरोग्य सेतु ऐप
- ऐप में रजिस्टर करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर उसी नंबर पर आए ओटीपी से आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
- ऐप में आपका जेंडर, उम्र, विदेश यात्रा का इतिहास और सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी चीजों के बारे में हां और ना जैसे कुछ सवाल आते रहेंगे.
- ऐप आपसे डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों को भी बताना पड़ेगा.
- ऐप में सोशल डिस्टेंसिंग के मायने और तरीकों की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ कोविड-19 से जुड़े सभी ताजा अपडेट्स भी आते रहते हैं.