लक्सर: कोरोना महामारी से पूरा देश खौफ में है. इस बीच रायसी पुलिस चौकी क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है. एक आरोपी को मोटरसाइकिल पर शराब की डिलीवरी करते हुए गिरफ्तार किया है. तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी सीज कर लिया है.
आपको बता दें लगातार मिल रही शिकायतों पर मुखबिर की सूचना पर रायसी चौकी पुलिस ने अभियुक्त पिंकी (45) रोढ़ा ग्राम प्रतापपुर लक्सर को 15 लीटर कच्ची अवैध शराब को एक मोटरसाइकिल पर डिलीवरी करने जाते समय गिरफ्तार किया. प्रतापपुर गांव के पास गंगा में कच्ची शराब की भट्टी पर छापा मारकर शराब बनाने के अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं. इसके अलावा मौके से 21 ड्रम लहन नष्ट की है.
पढ़ें: ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर क्या कर रहे शिक्षक, छात्रों ने किया खुलासा
कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लगातार अवैध शराब बनाने की सूचना मिल रही थी. उच्च अधिकारी के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए शराब बनाने की भट्टी को नष्ट किया गया. साथ ही लहन को भी नष्ट किया गया है. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.