हरिद्वार: जनपद के आबादी वाले क्षेत्र में हाथी के आने से हड़कंप मच गया. वन प्रभाग की टीम हाथी को जंगल में भगाने की कोशिश में जुटी रही. एक तरफ कोरोना की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं वहीं दूसरी तरफ जंगली जानवर आवादी का रुख कर रहे हैं. जिससे लोगों में खौफ का माहौल है.
गौर हो कि हरिद्वार में तमाम पार्क क्षेत्रों से सटे इलाकों में जंगली जानवर बाहर निकलकर सड़कों और रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. जिससे स्थानीय निवासी खौफजदा हैं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: जिला प्रशासन की पहल पर मजदूरों की 'घर वापसी'
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर के कॉलोनी में अचानक एक हाथी के आने से लोगों में हड़कंप मच गया. हाथी के इलाके में आने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा वन प्रभाग को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने हाथी को पार्क क्षेत्र में भेजने का प्रयास किया.
गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वहीं डीएफओ अकाश वर्मा का कहना है कि क्षेत्र के लोगों द्वारा हाथी के आने की सूचना दी गई. उन्होंने कहा कि टीम हाथी को जंगल की तरफ भगाने की कोशिश कर रही है.