रुड़की: शहर में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने सलेमपुर राजपुताना स्थित एक गैस गोदाम में दिनदिहाड़े लूटपाट करने की कोशिश की. कर्मचारियों की सूझबूझ से लूट की घटना को तो वो अंजाम नहीं दे पाए लेकिन बदमाशों ने मौके पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
घटना रुड़की के सलेमपुर राजपुताना गैस गोदाम की है. सभी कर्मचारी रोजाना की तरह कामकाज में लगे हुए थे. तभी दोपहर लगभग एक बजे के आसपास एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गैस गोदाम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोदाम में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बदमाशों ने कैशियर से रुपये से भरा बैग भी लूटने का प्रयास किया गया, जिसमें वो सफल नहीं हो सके.
पढ़ें- अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, स्टोन क्रेशर किया सीज
बदमाशों ने मौके पर दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की. बदमाशों की इस फायरिंग में एक कर्मचारी को पैर पर गोली लग गयी. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई. बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में नाकाबंदी की गई है.