ETV Bharat / state

हरिद्वार में अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, इस वजह से नहीं हो पाया रोड शो - हरिद्वार में अमित शाह

उत्तराखंड में बीजेपी को जीताने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खूब पसीना बहाया. अमित शाह ने प्रदेश की कई विधानसभाओं ने आखिरी दिन चुनाव प्रचार किया है और शाम को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने हरिद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए कैंपेनिंग की और हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन भी किया.

Amit Shah
हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 7:40 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड मिशन 2022 को फतह करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने आज कोई कसर नहीं छोड़ी. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोनों ही पार्टियों ने नेताओं के खूब पसीना बहाया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में आज 12 फरवरी कई रैलियां की. आखिर में वे शाम को हरिद्वार पहुंचे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. अमित शाह को हरिद्वार रोड शो निकालने के साथ ही हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन भी करना था. शाम को अमित शाह हरिद्वार पहुंचे. यहां उनके स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई कार्यक्रम रखे थे.

अमित शाह ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन.

वहीं, रोड शो के दौरान कई जगहों पर उनके स्वागत का कार्यक्रम भी रखा गया था. लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को जब मासूय हाथ लगी, जब शाह का काफिला बिना रूके सीधे हरकी पैड़ी पहुंच गया. हालांकि, हरकी पैड़ी के आसपास बाजार में अमित शाह ने लोगों के बात की और बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए वोट मांगा. बताया जा रहा है कि हरिद्वार में अमित शाह का रोड शो भी प्रस्तावित था, लेकिन लोगों की भीड़ न जुटने के चलते इस कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया.

पढ़ें- मुस्लिम विवि पर भड़के शाह, बोले- उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश

अमित शाह देहरादून जिले के सहसपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीधे हेलीकॉप्टर से बीएचईएल हेलीपैड पहुंचे. यहां से उनका काफिला बिना रूके सीधे हरकी पैड़ी पहुंच गया. यहां हरकी पैड़ी पर अमित शाह ने गंगा पूजन किया. जिसके बाद अमित शाह दिल्ली के लिए निकल गए.

हरिद्वार: उत्तराखंड मिशन 2022 को फतह करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने आज कोई कसर नहीं छोड़ी. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोनों ही पार्टियों ने नेताओं के खूब पसीना बहाया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में आज 12 फरवरी कई रैलियां की. आखिर में वे शाम को हरिद्वार पहुंचे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. अमित शाह को हरिद्वार रोड शो निकालने के साथ ही हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन भी करना था. शाम को अमित शाह हरिद्वार पहुंचे. यहां उनके स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई कार्यक्रम रखे थे.

अमित शाह ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन.

वहीं, रोड शो के दौरान कई जगहों पर उनके स्वागत का कार्यक्रम भी रखा गया था. लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को जब मासूय हाथ लगी, जब शाह का काफिला बिना रूके सीधे हरकी पैड़ी पहुंच गया. हालांकि, हरकी पैड़ी के आसपास बाजार में अमित शाह ने लोगों के बात की और बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए वोट मांगा. बताया जा रहा है कि हरिद्वार में अमित शाह का रोड शो भी प्रस्तावित था, लेकिन लोगों की भीड़ न जुटने के चलते इस कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया.

पढ़ें- मुस्लिम विवि पर भड़के शाह, बोले- उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश

अमित शाह देहरादून जिले के सहसपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीधे हेलीकॉप्टर से बीएचईएल हेलीपैड पहुंचे. यहां से उनका काफिला बिना रूके सीधे हरकी पैड़ी पहुंच गया. यहां हरकी पैड़ी पर अमित शाह ने गंगा पूजन किया. जिसके बाद अमित शाह दिल्ली के लिए निकल गए.

Last Updated : Feb 13, 2022, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.