लक्सर: अकबरपुर ऊद गांव में सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर मानकों को ताक पर रखकर काम करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर उन्होंने लक्सर के एसडीएम गोपाल राम बिनवाल को भी लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा कार्य: बता दें कि लक्सर की सीमेंट फैक्ट्री के बराबर में जिला पंचायत निधि से सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का काम किया जा रहा है. सात लाख रुपए के बजट से बनाई जा रही इस सड़क में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. मार्ग पर मिट्टी डालकर टाइल्स बिछाई जा रही थी. ठेकेदार ने 100 मीटर सड़क बना भी दी थी, लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति जता दी. इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम गोपाल राम बिनवाल को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं ग्राम प्रधान अर्जुन सैनी का कहना है कि बिना प्रस्ताव के सड़क निर्माण का कार्य जिला पंचायत सदस्य के द्वारा कराया जा रहा है, जो बिल्कुल मानकों के विरुद्ध काम किया जा रहा है.
पढ़ें-Police Raid: मुनिकी रेती पुलिस ने स्पा सेंटरों पर मारा छापा, लगाया लाखों का जुर्माना
ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार: सड़क निर्माण में सामग्री का इस्तेमाल सही प्रकार से नहीं किया जा रहा है. रेत और बजरी की जगह मात्र मिट्टी डालकर ही यूट्यूब को लगाया जा रहा है, जिसके लिए उप जिलाधिकारी से शिकायत की गई है. वहीं उपप्रधान का आरोप है कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है. वहीं एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेकर मामले की जांच बैठा दी है. एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी को मामले की जांच करने के लिए निर्देशित कर दिया है. जांच रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.