ETV Bharat / state

हरिद्वार में बीजेपी मंडल प्रशिक्षण वर्ग की सभी तैयारियां पूरी, ये वक्ता देंगे ट्रेनिंग - उत्तराखंड बीजेपी

हरिद्वार में आगामी 28 अक्टूबर से बीजेपी मंडल प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम होना है. प्रदेश नेतृत्व की ओर से कई वक्ता तय किए गए हैं. जो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे.

haridwar news
बीजेपी मंडल प्रशिक्षण वर्ग
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 6:31 PM IST

हरिद्वारः बीजेपी ने आगामी 28 अक्टूबर से हरिद्वार में होने जा रहे मंडल प्रशिक्षण वर्ग की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार जिले के सभी मंडलों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्गों में सभी वक्ताओं की सूची प्रदेश नेतृत्व की ओर से जिले को भेज दी गई है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मंडल प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे और बतौर वक्ता पहले उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.

जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में सुबह 10:30 बजे मंडल प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे. जहां वे अपना पहला संबोधन भी देंगे. इसके अलावा बंशीधर भगत ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, पिरान कलियर, रुड़की पूर्वी और रुड़की पश्चिम मंडल में प्रशिक्षण वर्गों को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः CM के फीडबैक कार्यक्रम पर कांग्रेस का निशाना, प्रीतम बोले- बहुत देर कर दी

जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि इसके अलावा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति प्रसाद गैरोला, बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूडी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाई, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट समेत कई वक्ता प्रदेश नेतृत्व की ओर से तय किए हैं. सभी हरिद्वार जिले के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षित करेंगे.

जिला प्रशिक्षण प्रमुख राजेश सैनी ने बताया कि सभी मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग दो दिन का होगा. जिसका समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. जिनमें कुल 8 सत्र होंगे. उद्घाटन और समापन सत्र में ही मीडिया की उपस्थिति अनुमन्य रहेगी. उन्होंने बताया कि शिवालिक नगर मंडल और झबरेड़ा नगर मंडल के प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इनकी तिथि अभी तय नहीं हुई है, जो बाद में घोषित की जाएगी.

हरिद्वारः बीजेपी ने आगामी 28 अक्टूबर से हरिद्वार में होने जा रहे मंडल प्रशिक्षण वर्ग की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार जिले के सभी मंडलों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्गों में सभी वक्ताओं की सूची प्रदेश नेतृत्व की ओर से जिले को भेज दी गई है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मंडल प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे और बतौर वक्ता पहले उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.

जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में सुबह 10:30 बजे मंडल प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे. जहां वे अपना पहला संबोधन भी देंगे. इसके अलावा बंशीधर भगत ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, पिरान कलियर, रुड़की पूर्वी और रुड़की पश्चिम मंडल में प्रशिक्षण वर्गों को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः CM के फीडबैक कार्यक्रम पर कांग्रेस का निशाना, प्रीतम बोले- बहुत देर कर दी

जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि इसके अलावा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति प्रसाद गैरोला, बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूडी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाई, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट समेत कई वक्ता प्रदेश नेतृत्व की ओर से तय किए हैं. सभी हरिद्वार जिले के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षित करेंगे.

जिला प्रशिक्षण प्रमुख राजेश सैनी ने बताया कि सभी मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग दो दिन का होगा. जिसका समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. जिनमें कुल 8 सत्र होंगे. उद्घाटन और समापन सत्र में ही मीडिया की उपस्थिति अनुमन्य रहेगी. उन्होंने बताया कि शिवालिक नगर मंडल और झबरेड़ा नगर मंडल के प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इनकी तिथि अभी तय नहीं हुई है, जो बाद में घोषित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.