ETV Bharat / state

दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर धमाके के बाद हरिद्वार में अलर्ट

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट को देखते हुए हरिद्वार में एसएसपी द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पुलिस सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है.

haridwar
हरिद्वार में अलर्ट जारी
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 3:08 PM IST

हरिद्वार: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. हरिद्वार में एसएसपी द्वारा महाकुंभ को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. हरिद्वार पुलिस द्वारा हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हरिद्वार के मुख्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि, हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारियों अंतिम चरण में हैं. कुंभ को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है. कुंभ मेले को देखते हुए पुलिस सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती.

महाकुंभ को देखते हुये धर्मनगरी में अलर्ट.

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट होने के बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. हरिद्वार के धार्मिक स्थान हरकी पौड़ी सहित बॉर्डर पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: इससे पहले भी बम धमाकों से दहली है दिल्ली, जानिए कुछ प्रमुख घटनाएं

बता दें कि, राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार को शाम साढ़े 5 बजे करीब एक धमका हुआ. आसपास खड़ी गाड़ियों के कांच टूट गए. इस धमाके को इजराइल ने आतंकी हमला करार दिया. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और इलाके को सील कर छानबीन कर रही हैं. वहीं, शुक्रवार शाम हुए ब्लास्ट के मामले में दिल्ली पुलिस को मौके से मिले पत्र में ईरानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. इसके अलावा वहां से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. इनसे खुलासा हुआ है कि कैब से आये दो युवकों ने यहां पर बम रखा था. पुलिस टीम ने कैब चालक से पूछताछ भी की है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट के मौके से एक पत्र मिला था जो इजराइल के एंबेसडर को लिखा गया था. इस पत्र में धमकी दी गई है और इस ब्लास्ट को महज एक ट्रेलर बताया गया है. इसमें दो इरानी शहीदों के नाम लिखे गए हैं जिनमें कासिम सुलेमानी का नाम है जो ईरान का पावरफुल जनरल था. जनवरी 2020 में अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में उसे मार दिया था. वहीं, दूसरा नाम मोहसिन फखरिज़्देह का है जो इरान का टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट था. बीते साल नवंबर में उसकी हत्या कर दी गई थी. इस पत्र में मिली धमकी के बाद इजरायल दूतावास की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है.

हरिद्वार: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. हरिद्वार में एसएसपी द्वारा महाकुंभ को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. हरिद्वार पुलिस द्वारा हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हरिद्वार के मुख्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि, हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारियों अंतिम चरण में हैं. कुंभ को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है. कुंभ मेले को देखते हुए पुलिस सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती.

महाकुंभ को देखते हुये धर्मनगरी में अलर्ट.

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट होने के बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. हरिद्वार के धार्मिक स्थान हरकी पौड़ी सहित बॉर्डर पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: इससे पहले भी बम धमाकों से दहली है दिल्ली, जानिए कुछ प्रमुख घटनाएं

बता दें कि, राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार को शाम साढ़े 5 बजे करीब एक धमका हुआ. आसपास खड़ी गाड़ियों के कांच टूट गए. इस धमाके को इजराइल ने आतंकी हमला करार दिया. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और इलाके को सील कर छानबीन कर रही हैं. वहीं, शुक्रवार शाम हुए ब्लास्ट के मामले में दिल्ली पुलिस को मौके से मिले पत्र में ईरानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. इसके अलावा वहां से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. इनसे खुलासा हुआ है कि कैब से आये दो युवकों ने यहां पर बम रखा था. पुलिस टीम ने कैब चालक से पूछताछ भी की है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट के मौके से एक पत्र मिला था जो इजराइल के एंबेसडर को लिखा गया था. इस पत्र में धमकी दी गई है और इस ब्लास्ट को महज एक ट्रेलर बताया गया है. इसमें दो इरानी शहीदों के नाम लिखे गए हैं जिनमें कासिम सुलेमानी का नाम है जो ईरान का पावरफुल जनरल था. जनवरी 2020 में अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में उसे मार दिया था. वहीं, दूसरा नाम मोहसिन फखरिज़्देह का है जो इरान का टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट था. बीते साल नवंबर में उसकी हत्या कर दी गई थी. इस पत्र में मिली धमकी के बाद इजरायल दूतावास की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.