ETV Bharat / state

अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन ने कुंभ निर्माण कार्यों का लिया जायजा - kumbh mela Officer Deepak Rawat

हरिद्वार में होने वाले अगामी महाकुंभ की तैयारियों का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मेलाधिकारियों ने निरीक्षण किया. महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि वे कुंभ कार्यों की गति से संतुष्ट नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि मेला शुरू होने से पहले कार्य पूरे हो जाएंगे.

haridwar
कुंभ निर्माण कार्यों का लिया जायजा
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:48 AM IST

Updated : Dec 23, 2020, 12:55 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेला 2021 को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन दिन रात तैयारियों में जुटा हुआ है. मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज एवं महामंत्री हरि गिरि महाराज ने सभी अखाड़ों में जाकर कुंभ कार्यों का जायजा लिया.

इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि आज अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों और मेला प्रशासन अधिकारियों के साथ अखाड़ों में चल रहे कुंभ कार्यों का निरीक्षण किया गया. सभी अखाड़ों की समस्या भी सुनी गई है. अब विधिवत तरीके से मेला संपन्न होगा. मेला क्षेत्र में टेंट भी लगेंगे और जमीनों का अलॉटमेंट भी किया जाएगा, जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा है कि 2021 का कुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा.

कुंभ निर्माण कार्यों का लिया जायजा

ये भी पढ़ें: हरिद्वारः गंगा तट पर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने दी मासूम को श्रद्धांजलि

महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि वे कुंभ कार्यों की गति से संतुष्ट नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि मेला शुरू होने से पहले कार्य पूरे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से होम क्वारंटिन है. उनसे फोन पर बात हुई है और मैंने उनसे आग्रह किया है कि वे मेला अधिकारी को निर्देशित करें कि वह संतों को मेला क्षेत्र में भूमि का आवंटन शुरू कर दें. साथ ही उन्होंने कहा कि 25 तारीख को अखाड़ा परिषद की बैठक भी आयोजित की जाएगी. अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज ने कहा कि हम आशावादी हैं ना कि निराशावादी. इस बार का कुंभ उम्मीदों से अच्छा, दिव्य और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा.

हरिद्वार: कुंभ मेला 2021 को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन दिन रात तैयारियों में जुटा हुआ है. मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज एवं महामंत्री हरि गिरि महाराज ने सभी अखाड़ों में जाकर कुंभ कार्यों का जायजा लिया.

इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि आज अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों और मेला प्रशासन अधिकारियों के साथ अखाड़ों में चल रहे कुंभ कार्यों का निरीक्षण किया गया. सभी अखाड़ों की समस्या भी सुनी गई है. अब विधिवत तरीके से मेला संपन्न होगा. मेला क्षेत्र में टेंट भी लगेंगे और जमीनों का अलॉटमेंट भी किया जाएगा, जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा है कि 2021 का कुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा.

कुंभ निर्माण कार्यों का लिया जायजा

ये भी पढ़ें: हरिद्वारः गंगा तट पर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने दी मासूम को श्रद्धांजलि

महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि वे कुंभ कार्यों की गति से संतुष्ट नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि मेला शुरू होने से पहले कार्य पूरे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से होम क्वारंटिन है. उनसे फोन पर बात हुई है और मैंने उनसे आग्रह किया है कि वे मेला अधिकारी को निर्देशित करें कि वह संतों को मेला क्षेत्र में भूमि का आवंटन शुरू कर दें. साथ ही उन्होंने कहा कि 25 तारीख को अखाड़ा परिषद की बैठक भी आयोजित की जाएगी. अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज ने कहा कि हम आशावादी हैं ना कि निराशावादी. इस बार का कुंभ उम्मीदों से अच्छा, दिव्य और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Dec 23, 2020, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.