हरिद्वारः श्री अखंड परशुराम अखाड़ा ने हरिद्वार में शस्त्र शिक्षा सिखाने की पहल की है. इसके तहत हरिद्वार के गौतम फार्म हाउस में सभी लोगों को निशुल्क शस्त्र विद्या सिखाई जाएगी. अखाड़े की मानें तो इसका मकसद खुद और धर्म की रक्षा करना है. साथ ही शस्त्र विद्या को जीवंत बनाए रखना है.
दरअसल, श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष अधीर कौशिक की ओर से हरिद्वार के गौतम फार्म हाउस में शस्त्र विद्या सिखाने की शुरुआत की गई है. जिसमें शाम के समय अखाड़े की ओर से सभी इच्छुक लोगों को फ्री में शस्त्र विद्या सिखाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में हिंदुओं के पलायन पर बोले नरेंद्र गिरी, संत समाज अन्याय नहीं करेगा बर्दाश्त
इस मौके पर अधीर कौशिक ने कहा कि अखाड़े की ओर से युवाओं को बुरी आदत से दूर रखने के लिए भारतीय वैदिक शस्त्र विद्या सिखाने का काम किया जा रहा है. बहू-बेटियों और युवाओं को अपनी और धर्म की रक्षा हेतु शस्त्र विद्या सीखनी चाहिए. साथ ही संगीत, योग और शास्त्र का भी ज्ञान होना चाहिए. जिसे देखते हुए यह पहल शुरू की गई है.
ये भी पढ़ेंः धर्म परिवर्तन कराने वालों को मिले फांसी की सजा: महंत नरेन्द्र गिरी
शास्त्र और शस्त्र विद्या हो रही खत्म
बता दें कि प्राचीन काल में शास्त्र के साथ शस्त्र विद्या साथ-साथ सिखाई और पढ़ाई जाती थी. ऐसे में भारतीय अस्त्र-शस्त्र विद्या में निपुण थे. समय के बदलाव के साथ-साथ शास्त्र और शस्त्र विद्या दोनों ही खत्म होती जा रही हैं. जिसका स्थान आधुनिक शिक्षा पद्धति ने ले लिया है. खुद और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र की शिक्षा को आवश्यक मानते हुए अखंड परशुराम अखाड़े ने इसकी शुरुआत की है.