हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है, कि लोग 5 अप्रैल यानी कि आज की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों में तेल के दीये, घी के दीये, मोबाइल की लाइट और फ्लैश लाइट जलाएं. इसका तमाम अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं के साधु-संतों ने स्वागत किया है और देश की जनता से अपील की है, कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें, देश में फैले अंधकार को खत्म किया जा सके.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री के आह्वान का स्वागत किया और लोगों से 5 अप्रैल दिन रविवार को रात 9 बजे अपने घरों के बाहर दिये जलाने की अपील की. साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने को भी कहा. महंत का कहना है, कि पीएम की अपील राष्ट्र के हित में है. इस लिए सभी देशवासियों को इसका समर्थन करना चाहिए और प्रधानमंत्री के इस अभियान में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, प्रधानमंत्री के साथ है और इससे जुड़े सभी अखाड़े अपने-अपने अखाड़ों के सामने रात 9 बजे दिये जलाएंगे. साथ ही अपने ईष्ट देव की अराधना करेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 57 मरीजों के लिए गए सैंपल, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हुई
उधर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री महंत प्रेम गिरि ने जूना अखाड़े के सभी संतो से अपील की है, कि वो देश में जहां भी हो वहीं, पर अपने-अपने अखाड़ों, आश्रम और मंदिरों के आगे रात 9 बजे दिये जलाएं. वहीं, शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या ने पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान को सफल बनाने के लिए शांतिकुंज से जुड़े करोड़ों श्रद्धालुओं और देश की जनता से अपील की है कि पीएम की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए रविवार की रात 9 बजे दीये जलाएं.