ETV Bharat / state

शहीद सिद्धार्थ नेगी की अस्थियां आज गंगा में होगी विसर्जित, कैबिनेट मंत्री देंगे श्रद्धाजंलि - Cabinet minister madan kaushik

ढाई साल पहले हुई थी शहीद सिद्धार्थ की शादी, हादसे के दिन था सिद्धार्थ का जन्मदिन. इस हादसे में उनके को-पायलट समीर अबरोल भी शहीद हो गए थे.

Pilot siddharth negi
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 4:03 PM IST

हरिद्वार: 1 फरवरी को बेंगलुरू में विमान दुर्घटना में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी की अस्थियां को आज हरिद्वार विसर्जित किया जाएगा. आज शाम पांच सती घाट पर उनकी अस्थियां प्रवाहित की जाएगी. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

बता दें कि मिराज-2000 विमान हादसे में शहीद पायलट सिद्धार्थ नेगी का पूरा परिवार देहरादून के पंडितवाड़ी में रहता हैं. सिद्धार्थ ने बारहवीं तक की शिक्षा दीक्षा गढ़ी कैंट स्थित Seven Oaks School से हुई थी. इनके पिता बलवीर सिंह नेगी सीबीसीआईडी से रिटायर होकर फिलहाल देहरादून स्थित एक यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक अधिकारी के रूप कार्यरत हैं.

शहीद सिद्धार्थ की शादी ढाई साल पहले ही हुई थी और उनकी पत्नी भी एयरफोर्स में कार्यरत हैं. जिस दिन यह हादसा हुआ था उस दिन सिद्धार्थ का जन्मदिन भी था. इस हादसे में उनके को-पायलट समीर अबरोल भी शहीद हो गए थे.

undefined

हरिद्वार: 1 फरवरी को बेंगलुरू में विमान दुर्घटना में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी की अस्थियां को आज हरिद्वार विसर्जित किया जाएगा. आज शाम पांच सती घाट पर उनकी अस्थियां प्रवाहित की जाएगी. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

बता दें कि मिराज-2000 विमान हादसे में शहीद पायलट सिद्धार्थ नेगी का पूरा परिवार देहरादून के पंडितवाड़ी में रहता हैं. सिद्धार्थ ने बारहवीं तक की शिक्षा दीक्षा गढ़ी कैंट स्थित Seven Oaks School से हुई थी. इनके पिता बलवीर सिंह नेगी सीबीसीआईडी से रिटायर होकर फिलहाल देहरादून स्थित एक यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक अधिकारी के रूप कार्यरत हैं.

शहीद सिद्धार्थ की शादी ढाई साल पहले ही हुई थी और उनकी पत्नी भी एयरफोर्स में कार्यरत हैं. जिस दिन यह हादसा हुआ था उस दिन सिद्धार्थ का जन्मदिन भी था. इस हादसे में उनके को-पायलट समीर अबरोल भी शहीद हो गए थे.

undefined
VIVEK PANDEY 
ETV BHARAT 
HARIDWAR 

शहीद अस्थि विसर्जन 

एंकर - 1 फरवरी को बंगलूरू में विमान दुर्घटना में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी को आज गंगा की गोद में आखिरी विदाई के बाद समा जाएंगे। आज शहीद सिद्धार्थ नेगी कि अस्थियों को शाम 5 बजे हरिद्वार स्थित सती कुंड में विसर्जित किया जाएगा। वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर शहीद सिद्धार्थ नेगी देहरादून के पंडितवाड़ी के रहने वाले थे। 

VO 1 - बीते शुक्रवार को बंगलूरू में विमान उड़ाने के दौरान स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी का विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में वह और उनके साथी पायलट समीर अबरोल शहीद हो गए थे। हादसे वाले दिन स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी का जन्मदिन था, दुर्घटना से थोड़े समय पहले ही सिद्धार्थ को उनके पिता बलबीर नेगी ने फोन पर जन्मदिन की बधाई दी थी। सिद्धार्थ ने कहा था कि टेस्ट फ्लाइट के बाद वह अपनी मां से बात करेंगे लेकिन वह माँ से बात करने से पहले ही शहीद हो गए। शहीद स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी को आज शाम को सती घाट कनखल में राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।  


Last Updated : Feb 4, 2019, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.