ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आसमानी आफत, जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का कटा संपर्क

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लक्सर में जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क कट चुका है. वहीं, तेज बारिश की वजह से धनौल्टी में फसलें और सब्जियां बर्बाद हो रही है.

Havoc of rain in uttarakhand
उत्तराखंड में आसमानी आफत
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 4:32 PM IST

लक्सर/धनौल्टी/पौड़ी: उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लक्सर के खानपुर विधानसभा में उत्तर प्रदेश के रामसहाय वाला गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं. रामसहाय वाला गांव के लोगों का संपर्क उत्तराखंड और यूपी के सभी बाजारों से टूट गया है.

उत्तराखंड में आसमानी आफत.

ऐसे में लोग ट्यूब के सहारे गंगा नदी पार कर अपनी जरूरतों की चीजें खरीद रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी रास्ते जलमग्न हो गए हैं. इसके साथ ही तटबंध भी टूट कर खत्म हो गया है. ऐसे में ट्यूब के सहारे ही गंगा नदी पार करने का एकमात्र साधन है.

ये भी पढ़ें: रिस्पना-बिंदाल रिवरफ्रंट योजना, MDDA नई कंपनी के साथ करेगी करार

धनौल्टी में फसलें बर्बाद

पहाड़ों में हो रही बारिश की मार काश्तकार और किसानों पर भी पड़ने लगी है. लगातार हो रही बारिश के चलते के फसलें और सब्जियां बर्बाद हो रही है. नगदी फसल के लिए प्रसिद्ध धनौल्टी और आस-पास के क्षेत्र छडूखिल, बटवालधार, लामरीधार, दबाली, फिडोगी, नौगार, क्यारा, झालकी, खनेरी में पत्ता गोभी, आलू, मूली, फूलगोभी आदि फसलें खराब होने से काश्तकारों को भारी नुकसान हो रहा है.

Havoc of rain in uttarakhand
धनौल्टी में बारिश से फसलें-सब्जियां बर्बाद.

इन दिनों काश्तकारों के द्वारा मटर के बीजों की बुआई भी की जा रही है. जो बारिश की वजह से सड़ने की कगार पर है. काश्तकारों का कहना है कि कोरोना काल मे पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे काश्तकार-किसानों के सामने बड़ी समस्या उत्पन हो गई है.

पौड़ी में जिला प्रशासन अलर्ट

वहीं, पौड़ी में बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी ने बताया कि आपदा के इस दौर को देखते हुए जनपद पौड़ी के सभी थाना स्तर पर प्रशिक्षित एसडीआरएफ टीमों का गठन किया गया है. साथ ही सभी उपकरण भी उन्हें मुहैया करवाए गए हैं. बाढ़ के खतरे को देखते हुए रेस्क्यू टीम तैयार है.

Havoc of rain in uttarakhand
आपदा से निपटने को तैयार पौड़ी जिला प्रशासन.

एसएसपी के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्र में बारिश के चलते नदी में पानी बढ़ने से कुछ लोग फंस गए थे. जिनका रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बचाया गया है. जिले में आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित टीमों के साथ-साथ उपकरण की कोई कमी नहीं है.

लक्सर/धनौल्टी/पौड़ी: उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लक्सर के खानपुर विधानसभा में उत्तर प्रदेश के रामसहाय वाला गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं. रामसहाय वाला गांव के लोगों का संपर्क उत्तराखंड और यूपी के सभी बाजारों से टूट गया है.

उत्तराखंड में आसमानी आफत.

ऐसे में लोग ट्यूब के सहारे गंगा नदी पार कर अपनी जरूरतों की चीजें खरीद रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी रास्ते जलमग्न हो गए हैं. इसके साथ ही तटबंध भी टूट कर खत्म हो गया है. ऐसे में ट्यूब के सहारे ही गंगा नदी पार करने का एकमात्र साधन है.

ये भी पढ़ें: रिस्पना-बिंदाल रिवरफ्रंट योजना, MDDA नई कंपनी के साथ करेगी करार

धनौल्टी में फसलें बर्बाद

पहाड़ों में हो रही बारिश की मार काश्तकार और किसानों पर भी पड़ने लगी है. लगातार हो रही बारिश के चलते के फसलें और सब्जियां बर्बाद हो रही है. नगदी फसल के लिए प्रसिद्ध धनौल्टी और आस-पास के क्षेत्र छडूखिल, बटवालधार, लामरीधार, दबाली, फिडोगी, नौगार, क्यारा, झालकी, खनेरी में पत्ता गोभी, आलू, मूली, फूलगोभी आदि फसलें खराब होने से काश्तकारों को भारी नुकसान हो रहा है.

Havoc of rain in uttarakhand
धनौल्टी में बारिश से फसलें-सब्जियां बर्बाद.

इन दिनों काश्तकारों के द्वारा मटर के बीजों की बुआई भी की जा रही है. जो बारिश की वजह से सड़ने की कगार पर है. काश्तकारों का कहना है कि कोरोना काल मे पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे काश्तकार-किसानों के सामने बड़ी समस्या उत्पन हो गई है.

पौड़ी में जिला प्रशासन अलर्ट

वहीं, पौड़ी में बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी ने बताया कि आपदा के इस दौर को देखते हुए जनपद पौड़ी के सभी थाना स्तर पर प्रशिक्षित एसडीआरएफ टीमों का गठन किया गया है. साथ ही सभी उपकरण भी उन्हें मुहैया करवाए गए हैं. बाढ़ के खतरे को देखते हुए रेस्क्यू टीम तैयार है.

Havoc of rain in uttarakhand
आपदा से निपटने को तैयार पौड़ी जिला प्रशासन.

एसएसपी के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्र में बारिश के चलते नदी में पानी बढ़ने से कुछ लोग फंस गए थे. जिनका रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बचाया गया है. जिले में आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित टीमों के साथ-साथ उपकरण की कोई कमी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.