हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले मिले एक युवक (25 वर्ष) का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया है कि मृतक के पेट पर कोई भारी चीज चढ़ी है, जिस कारण उसकी मौत हुई है.
वहीं, पुलिस उसके गुप्तांग खाने के मामले को जानवरों द्वारा अंजाम दिया जाना बता रही है. पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया. बता दें कि 6 मई की आधी रात को सिडकुल क्षेत्र में पुलिस को एक पार्किंग के पास से युवक का शव बरामद हुआ था.
पुलिस को यह शव क्षत विक्षत हालत में मिला. जिसका गुप्तांग किसी के द्वारा चबाया गया था. वहीं, मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया.
ये भी पढ़ें: सिडकुल मर्डर केस: 72 घंटे बाद भी युवक के शव की नहीं हो सकी पहचान, अब पोस्टमार्टम का सहारा
वहीं, 3 दिनों तक शव पहचान के लिए अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा गया, लेकिन अबतक शव की पहचान नहीं हो पाई है. 10 मई की शाम इस शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया. 11 मई को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार युवक की मौत पेट पर किसी भारी चीज के चढ़ने के कारण हुई है.
थानाध्यक्ष सिडकुल ने कहा हो सकता है कि शराब के नशे में युवक पार्किंग में बेहोश हो गया हो, जहां उसका शव मिला है. यही पर किसी ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी हो, जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद जानवरों ने उसके शरीर का एक हिस्सा नोंचकर खा लिया हो. फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस का प्रयास अभी भी जारी है कि मृतक की पहचान हो जाए.