ETV Bharat / state

हरिद्वार: मंदिर तोड़ने पहुंची टीम का विरोध, लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे - नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज हरिद्वार प्रशासन

हरिद्वार में मंदिर तोड़ने के लिए पहुंची प्रशासन की टीम को लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा है. मौके पर पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि किसी भी सूरत में मंदिर को तोड़ने नहीं देंगे.

हरिद्वार
हरिद्वार
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 4:57 PM IST

हरिद्वारः नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज हरिद्वार प्रशासन की टीम शहर के फुटबॉल ग्राउंड के पास स्थित राज विहार फेस-3 में एक मंदिर को तोड़ने पहुंची. इस पर स्थानीय लोग भड़क गए. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और प्रशासन की टीम को अतिक्रमण हटाने नहीं दिया. इस बीच लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की टीम बिना कोई अग्रिम नोटिस दिए मंदिर को तोड़ने पहुंच गई है. इस बीच मौके पर पहुंचकर साध्वी प्राची ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

दरअसल, हाईकोर्ट ने अतिक्रमण की जद में आए मंदिरों को तोड़ने के लिए प्रशासन को आदेशित किया है. इस कड़ी में कुछ मंदिरों को आज तोड़ा जाना है. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन और पुलिस की टीम राज विहार फेज-3 में मंदिर को तोड़ने पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

मंदिर तोड़ने के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

पढ़ेंः कोरोना: पारंपरिक कारोबार हुआ प्रभावित, दूसरा व्यवसाय करने को मजबूर कारीगर

वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की टीम बिना अग्रिम नोटिस जारी किए मंदिर को तोड़ने पहुंची है. इसके अलावा हमारे लोगों के साथ बदसलूकी भी की गई है. लोगों का कहना है कि जब उनसे कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी गई तो वे फोन पर कुछ कागज दिखाने लगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों के पास न तो कोई कागज है और न ही नोटिस.

इस बीच मौके पर पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए प्रशासन और सरकार की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत नहीं होने देंगे. फिलहाल टीम मौके से निकल गई है. लेकिन हम मंदिर को बचाने के लिए डटे रहेंगे. किसी भी सूरत में मंदिर को तोड़ने नहीं दिया जाएगा.

हरिद्वारः नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज हरिद्वार प्रशासन की टीम शहर के फुटबॉल ग्राउंड के पास स्थित राज विहार फेस-3 में एक मंदिर को तोड़ने पहुंची. इस पर स्थानीय लोग भड़क गए. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और प्रशासन की टीम को अतिक्रमण हटाने नहीं दिया. इस बीच लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की टीम बिना कोई अग्रिम नोटिस दिए मंदिर को तोड़ने पहुंच गई है. इस बीच मौके पर पहुंचकर साध्वी प्राची ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

दरअसल, हाईकोर्ट ने अतिक्रमण की जद में आए मंदिरों को तोड़ने के लिए प्रशासन को आदेशित किया है. इस कड़ी में कुछ मंदिरों को आज तोड़ा जाना है. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन और पुलिस की टीम राज विहार फेज-3 में मंदिर को तोड़ने पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

मंदिर तोड़ने के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

पढ़ेंः कोरोना: पारंपरिक कारोबार हुआ प्रभावित, दूसरा व्यवसाय करने को मजबूर कारीगर

वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की टीम बिना अग्रिम नोटिस जारी किए मंदिर को तोड़ने पहुंची है. इसके अलावा हमारे लोगों के साथ बदसलूकी भी की गई है. लोगों का कहना है कि जब उनसे कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी गई तो वे फोन पर कुछ कागज दिखाने लगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों के पास न तो कोई कागज है और न ही नोटिस.

इस बीच मौके पर पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए प्रशासन और सरकार की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत नहीं होने देंगे. फिलहाल टीम मौके से निकल गई है. लेकिन हम मंदिर को बचाने के लिए डटे रहेंगे. किसी भी सूरत में मंदिर को तोड़ने नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 31, 2020, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.