लक्सर: हरिद्वार के लक्सर तहसील क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में कुछ ग्रामीणों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लक्सर एसडीएम से की थी. लक्सर एसडीएम ने मौके पर तहसीलदार सुनैना राणा को भेजा. जिसके बाद तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश कराकर अतिक्रमण को हटवा दिया है.
बता दें कि गांव में निकासी के लिए नाले का निर्माण होना था लेकिन कुछ ग्रामीणों ने ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था. तहसीलदार सुनैना राणा ने बताया कि उन्होंने पैमाइश कराकर ग्राम समाज की जमीन से अतिक्रमण हटवा दिया है.
पढ़ें- जिम कॉर्बेट पार्क में मोदी ट्रेल को PMO ने दी मंजूरी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
वहीं, लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गांव में कुछ लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे हटवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि गांव में शांति का माहौल है.