हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने लोगों की शिकायत पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर बकरीद पर हुई कुर्बानी के बाद बचे मांस के अवशेषों को सार्वजनिक नालियों और सड़क पर डालने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला कसरावद में रहने वाले कई मुस्लिम परिवारों ने पुलिस को सोमवार दोपहर शिकायत दी कि मोहल्ले में ही रहने वाले सलमान पुत्र महमूद ने बकरा ईद के बाद मांस के अवशेषों को ना केवल नालियों में डाल दिया. बल्कि मोहल्ले में भी कुछ जगहों पर फेंक दिया है.
लोगों का आरोप है कि जब जब उन्होंने सलमान को ऐसा करने से रोका तो सलमान ने उनके साथ गाली-गलौच व धक्का-मुक्की तक की. जिसके बाद पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया सफाई कर्मियों से इलाके में सफाई करवा दी गई है. सलमान के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान किया गया है.
पढे़ं- Uniform Civil Code: केंद्र भी जल्द ला सकता है कानून, आठवले ने उत्तराखंड में UCC का किया समर्थन
वहीं, एक अन्य मामले में कोर्ट से हुए सख्त आदेश के बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बीमा करने के नाम पर वाहन स्वामी से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है. कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवराज सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने दो ट्रक नोटेरी कराकर खरीदे थे. दोनों का इंश्योरेंस होना था. आरोप है कि राहुल सिंह निवासी रामनगर थाना लतीफपुर, तहसील टांडा चन्दुपुरा-सिक्कमपुर रामपुर उत्तर प्रदेश ने ऑफिस आकर संपर्क किया.
खुद को एचडीएफसी, ईआरजीओ जनरल इंशोरेंस कंपनी का कर्मचारी बताया. जिस पर युवराज सिंह ने इंश्योरेंस के लिए कागज, आरसी आदि उसे दे दिए. दो दिन बाद दोनों वाहनों के इंशोरेंस की उसने कापी दी. इंशोरेंस की रकम प्राप्त कर ली. आरोप है कि एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंशोरेंस कंपनी से जानकारी ली तो पॉलिसी नंबर सुपर स्प्लेंडर पर होना सामने आया. वाहन का फर्जी इंशोरेंस कर कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी होने का पता चलने पर कोतवाली में शिकायत दी.
पीड़ित का कहना है कि कई बार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए गए, लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद जब एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी राहुल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.