हरिद्वार: उच्च न्यायालय के आदेश पर धर्मनगरी में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में आज हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों और प्रशासन की टीम के बीच नोकझोंक भी हुई. अतिक्रमणकारियों की मांग है कि प्रशासन पहले उनके रहने-खाने की उचित व्यवस्था करे.
बता दें कि कुंभ मेला क्षेत्र के दृष्टिगत हरिद्वार हरकी पैड़ी के आसपास के कई क्षेत्रों में लोगों द्वारा स्थायी अतिक्रमण किया गया है. जिसे पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा हटाया जा रहा है. ऐसे में शनिवार को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने 100 से ज्यादा अवैध झुग्गी-झोपड़ियों के खिलाफ कार्रवाई है. साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि जो जहां से आए हैं, वहीं लौट जाएं.
ये भी पढ़ें: जल्द करें चारधाम यात्रा, 16 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट
वहीं, अतिक्रमणकारियों का कहना है कि वह काफी सालों से यहां रह रहे हैं, उनके पास रहने की कोई दूसरी जगह नहीं है. साथ ही उनका रोजगार भी यहीं से जुड़ा है. लिहाजा, उनकी प्रशासन से मांग है कि उनके कहीं अन्यत्र विस्थापित कर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाए.
बहरहाल, हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. ऐसे में प्रशासन की टीम द्वारा स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को तेजी से हटाया जा रहा है. वहीं, अतिक्रमणकारी प्रशासन से उन्हें कहीं विस्थापित करने की मांग कर रहे हैं.