लक्सर: बीते दिनों क्षेत्र के भुरना गांव में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे. ऐसे में दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज भूरना गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भूरना गांव में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें एक पक्ष के लोग हथियारों सहित दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया था. जिसके बाद आरोपियों ने सोते हुए प्रतीश त्यागी को गोली मार दी. पुलिस ने मौके से गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ जेल भेज दिया था. घटना के बाद से फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी.
चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की भूरना गांव के रविदास मंदिर के पास कुंड तिराहे की ओर दो युवक जा रहे हैं, जिनका संबंध गोलीकांड से है. जिसके बाद पुलिस द्वारा गांव में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला की दोनों व्यक्ति गोलीकांड में शामिल थे. पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम मोनू उर्फ काली और नितिन निवासी भूरना बताया है. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा और एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपियों ने कबूल किया कि इसी देशी तमंचे से उन्होंने प्रतीक त्यागी के घर में घुसकर उस पर फायर किया था.
पढ़ें: महिला कैदियों ने तैयार की राखियां, तहसील परिसर में लगे स्टॉल पर उपलब्ध
कोतवाल हेमंत सिंह नेगी ने बताया कि बीते 26 जुलाई को भूरना गांव में फेसबुक पर टिप्पणी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसके बाद एक पक्ष के लोग इकट्ठा होकर दूसरे पक्ष के घर पर पहुंच सोते हुए प्रतिश को गोली मार दी. मामले में पुलिस ने तभी एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद अब आज दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.