रूड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीते 19 नवंबर को पुलिस ने किसान की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा दी है. गुरुवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के छोटे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया गया.
दरअसल, 19 नवंबर को देर रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में किसान किरताब सिंह की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, पुलिस ने जांच और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर गुरुवार को हत्यारोपी मृतक के छोटे भाई भरत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- पॉलिथीन के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, फर्म पर लगा 5.65 करोड़ का जुर्माना
पुलिस के मुताबिक, दोनों भाईयों में जमीनी विवाद चल रहा है. ऐसे में घटना की रात आरोपी भरत सिंह ने धारदार हथियार से अपने बड़े भाई किरताब सिंह को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.