ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में सगे भाई को उतारा था मौत के घाट, सलाखों के पीछे आरोपी - uttarakhand hindi news

भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आरोपी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उसने शराब के नशे में अपने सगे भाई की हत्या कर दी थी

murder case
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 11:40 PM IST

रूड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीते 19 नवंबर को पुलिस ने किसान की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा दी है. गुरुवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के छोटे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया गया.

दरअसल, 19 नवंबर को देर रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में किसान किरताब सिंह की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, पुलिस ने जांच और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर गुरुवार को हत्यारोपी मृतक के छोटे भाई भरत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें- पॉलिथीन के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, फर्म पर लगा 5.65 करोड़ का जुर्माना

पुलिस के मुताबिक, दोनों भाईयों में जमीनी विवाद चल रहा है. ऐसे में घटना की रात आरोपी भरत सिंह ने धारदार हथियार से अपने बड़े भाई किरताब सिंह को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

रूड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीते 19 नवंबर को पुलिस ने किसान की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा दी है. गुरुवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के छोटे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया गया.

दरअसल, 19 नवंबर को देर रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में किसान किरताब सिंह की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, पुलिस ने जांच और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर गुरुवार को हत्यारोपी मृतक के छोटे भाई भरत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें- पॉलिथीन के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, फर्म पर लगा 5.65 करोड़ का जुर्माना

पुलिस के मुताबिक, दोनों भाईयों में जमीनी विवाद चल रहा है. ऐसे में घटना की रात आरोपी भरत सिंह ने धारदार हथियार से अपने बड़े भाई किरताब सिंह को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

Intro:रुड़की

रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दलित किसान की हत्या के मामले में एसएसपी हरिद्वार के द्वारा बड़ा खुलासा किया गया। मंगलौर पुलिस के द्वारा मुख्य अभियुक्त को धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक किसान के भाई के द्वारा ही ज़मीनी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।


Body:बता दें कि 21 नवंबर की देर रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्ना खेड़ी गांव के बाहर बनी गौशाला में किरताब सिंह नामक दलित किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे थे। पुलिस ने पहले दिन ही अपनी जांच में अहम सुराग हासिल किए और उन्हीं के आधार पर पुलिस मुख्य आरोपी के गिरेबान तक जा पहुंची। पुलिस को घटनास्थल के कुछ दूर खून के निशान मिले जिससे पुलिस के शक की सुई उस मकान पर आकर टिक गई जो मकान मृतक किरताब के भाई भरत सिंह का था। पुलिस ने भरत को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो भरत ने सारे राज़ उगल दिए। आरोपी ने बताया कि मृतक किरताब और उसके परिवार वाले गाली गलौज करते थे और काफी लंबे समय से जमीनी रंजिश भी चल रही थी। जिस कारण शराब के नशे में मेरे द्वारा अपने सगे भाई की हत्या कर दी गयी ।

Conclusion:बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब मामूली सी बात पर खूनी संघर्ष हत्या ना हुई हो इससे पहले भी रुड़की और आसपास के इलाकों में जमीनी विवाद के चलते कई हत्या हो चुकी हैं लेकिन एक सगे भाई के द्वारा दूसरे बड़े भाई की हत्या कर देना बेहद शर्मसार कर देने वाला मामला है।

बाइट - सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस (एसएसपी हरिद्वार)
Last Updated : Nov 21, 2019, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.