हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा की धारा को स्केप चैनल (नहर) घोषित करने वाले शासनादेश को रद्द करने को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. शिवालिक नगर आप जोन इंचार्ज मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चैक पर प्रदर्शन किया.
मनोज द्विवेदी ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था की प्रतीक मां गंगा को लेकर सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि, गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत इस संबंध में संतों के समक्ष क्षमायाचना कर चुके हैं. इसके बावजूद बीजेपी सरकार गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश को बदलने के लिए तैयार नहीं है. जिससे करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही है. गंगा को लेकर श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति बन रही है. भाजपा सरकार ने जल्द से जल्द अध्यादेश को नहीं बदला तो पूरे प्रदेश में जन आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीडीओ ने किया सम्मानित
आप प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा गंगा को स्केप चैनल घोषित करने के मुद्दे को बीजेपी ने चुनाव में खूब भुनाया है. लेकिन सरकार बनने के बाद अध्यादेश पर चुप्पी साध कर बैठ गई. जो गलती कांग्रेस सरकार ने की. साढ़े तीन साल से बीजेपी वही गलती कर रही है. आज सत्ता में बैठी त्रिवेंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह आस्था से जुड़े मुद्दे पर तत्काल निर्णय लिया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की तरह बीजेपी सरकार भी चंद लोगों के फायदे के लिए करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है. इससे भाजपा की कथनी और करनी का फर्क जनता के सामने स्पष्ट रूप से आ गया है.
पढ़ें: रेलिंग तोड़कर पुल पर लटकी 35 सवारियों से भरी बस, अंदर मची चीख पुकार
नवीन मारिया और नवीन कौशिक ने कहा कि मां गंगा को स्केप चैनल घोषित करने अध्यादेश को रद्द न करने वाली भाजपा सरकार करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर रही है. सरकार ने जल्द अध्यादेश रद्द को रद्द करना चाहिए.