ETV Bharat / state

उत्तराखंड में AAP कार्यकर्ताओं ने मनाया MCD चुनाव में जीत का जश्न, आतिशबाजी के बाद चलाया झाड़ू - हरिद्वार में आप कार्यकर्ताओं का जश्न

दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत का जश्न हरिद्वार में आप कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया. हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर आतिशबाजी कर जमकर खुशी मनाई. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर झाड़ू लगाकर संदेश भी दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 2:54 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 9:46 PM IST

देहरादून/हरिद्वारः दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत के बाद उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं. हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर जमकर खुशी (AAP workers burst fireworks at Chandracharya Chowk) मनाई. देहरादून में आराघर चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी चलाकर जशन मनाया.

हरिद्वार में जश्न: आप कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर एकत्र होकर ढोल नगाड़े पर डांस करते हुए जमकर आतिशबाजी की और आप की जीत पर खुशी का इजहार किया. आतिशबाजी के बाद आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आतिशबाजी के कूड़े को भी झाड़ू लगाकर खुद ही साफ किया और एक संदेश देने का प्रयास किया.

AAP कार्यकर्ताओं ने मनाया MCD चुनाव के जीत का जश्न

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार पर आम आदमी पार्टी भारी पड़ी है. जिस प्रकार से दिल्ली के अंदर दिल्ली के लोगों ने फुल मैंडेट के साथ आम आदमी पार्टी को एमसीडी के अंदर भेजा है. यह खुशी की बात है. इससे मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं पूरे देश में एक मैसेज जाएगा कि जो आने वाला समय है, वह आम आदमी पार्टी का है.
ये भी पढ़ेंः MCD में केजरीवाल का कब्जा, AAP ने पाया बहुमत

नरेश शर्मा ने कहा कि 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल के आने वाले नतीजों पर कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी 27% ग्रोथ कर रही है. यह आम आदमी पार्टी के लिए खुशी की बात है. क्योंकि हम पहली बार गुजरात के अंदर चुनाव लड़ रहे हैं. हमने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है. आप ने पहली बार भाजपा के गढ़ में 27 से 30 परसेंट वोट बटोरने में कामयाब हुए हैं. यह हम लोगों के लिए आने वाले समय में संजीवनी का काम करेगा.

देहरादून में ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी: देहरादून के आराघर चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी चलाकर जशन मनाया. दिल्ली नगर निगम चुनावों KS नतीजों के बाद पार्टी के नेताओं ने कहा यह दिल्ली की जनता की जीत है. वहां की जनता को जल्द ही कूड़े के ढेर से निजात मिलने जा रही है. आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने कहा जिस प्रकार भाजपा ने सात मुख्यमंत्री और कई सांसदों को चुनाव प्रचार में लगाया था, भाजपा ने धनबल बाहुबल का इस्तेमाल किया, लेकिन दिल्ली की जनता ने यह संदेश दे दिया है कि दिल्ली आम आदमी पार्टी की है.आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने भी दिल्ली की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा वहां की जनता ने कर्मठ और ईमानदार पार्टी को चुना है.

पढ़ें- 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी

पार्टी के नेता डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने कहा निश्चित तौर पर यह आम आदमी पार्टी की बहुत बड़ी जीत है. उन्होंने कहा दिल्ली के लोग कूड़े से और वहां की व्यवस्थाओं से परेशान थे, ऐसे में 15 साल तक एमसीडी में भाजपा का कब्जा होने के बावजूद वहां की जनता ने भाजपा के गढ़ को ढहा दिया है. उन्होंने कहा अब जनता ने केजरीवाल की नीयत और नीति को समझ लिया है.

देहरादून/हरिद्वारः दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत के बाद उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं. हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर जमकर खुशी (AAP workers burst fireworks at Chandracharya Chowk) मनाई. देहरादून में आराघर चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी चलाकर जशन मनाया.

हरिद्वार में जश्न: आप कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर एकत्र होकर ढोल नगाड़े पर डांस करते हुए जमकर आतिशबाजी की और आप की जीत पर खुशी का इजहार किया. आतिशबाजी के बाद आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आतिशबाजी के कूड़े को भी झाड़ू लगाकर खुद ही साफ किया और एक संदेश देने का प्रयास किया.

AAP कार्यकर्ताओं ने मनाया MCD चुनाव के जीत का जश्न

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार पर आम आदमी पार्टी भारी पड़ी है. जिस प्रकार से दिल्ली के अंदर दिल्ली के लोगों ने फुल मैंडेट के साथ आम आदमी पार्टी को एमसीडी के अंदर भेजा है. यह खुशी की बात है. इससे मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं पूरे देश में एक मैसेज जाएगा कि जो आने वाला समय है, वह आम आदमी पार्टी का है.
ये भी पढ़ेंः MCD में केजरीवाल का कब्जा, AAP ने पाया बहुमत

नरेश शर्मा ने कहा कि 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल के आने वाले नतीजों पर कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी 27% ग्रोथ कर रही है. यह आम आदमी पार्टी के लिए खुशी की बात है. क्योंकि हम पहली बार गुजरात के अंदर चुनाव लड़ रहे हैं. हमने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है. आप ने पहली बार भाजपा के गढ़ में 27 से 30 परसेंट वोट बटोरने में कामयाब हुए हैं. यह हम लोगों के लिए आने वाले समय में संजीवनी का काम करेगा.

देहरादून में ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी: देहरादून के आराघर चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी चलाकर जशन मनाया. दिल्ली नगर निगम चुनावों KS नतीजों के बाद पार्टी के नेताओं ने कहा यह दिल्ली की जनता की जीत है. वहां की जनता को जल्द ही कूड़े के ढेर से निजात मिलने जा रही है. आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने कहा जिस प्रकार भाजपा ने सात मुख्यमंत्री और कई सांसदों को चुनाव प्रचार में लगाया था, भाजपा ने धनबल बाहुबल का इस्तेमाल किया, लेकिन दिल्ली की जनता ने यह संदेश दे दिया है कि दिल्ली आम आदमी पार्टी की है.आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने भी दिल्ली की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा वहां की जनता ने कर्मठ और ईमानदार पार्टी को चुना है.

पढ़ें- 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी

पार्टी के नेता डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने कहा निश्चित तौर पर यह आम आदमी पार्टी की बहुत बड़ी जीत है. उन्होंने कहा दिल्ली के लोग कूड़े से और वहां की व्यवस्थाओं से परेशान थे, ऐसे में 15 साल तक एमसीडी में भाजपा का कब्जा होने के बावजूद वहां की जनता ने भाजपा के गढ़ को ढहा दिया है. उन्होंने कहा अब जनता ने केजरीवाल की नीयत और नीति को समझ लिया है.

Last Updated : Dec 7, 2022, 9:46 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.