रुड़कीः हरिद्वार के पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के पिरान कलियर प्रभारी शादाब आलम ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली. बैठक में उन्होंने क्षेत्र की जनता को तमाम सुविधाएं दिलाने की बात कही. वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि आने वाली 18 अक्टूबर को कलियर विधानसभा क्षेत्र में कर्नल कोठियाल दौरा करेंगे.
शादाब आलम ने बताया कि 18 अक्टूबर को कर्नल कोठियाल पहले धनौरी के शहीद जवान सोनित कुमार सैनी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वह पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः ND तिवारी की जयंती पर कांग्रेस निकालेगी स्मृति यात्रा, यशपाल की वापसी पर होगा विजय शंखनाद
शादाब आलम ने बताया कि कर्नल कोठियाल और तिरंगा यात्रा के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ता की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं. कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है और आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी सरकार में सरकार बनाकर प्रदेश का विकास करेगी.