हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. आलम ये है कि प्रत्याशी अपना जन्मदिन भी जनता के बीच पहुंच कर मना रहे हैं. हरिद्वार ग्रामीण सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नरेश शर्मा का गुरुवार को जन्मदिन था. ऐसे में नरेश शर्मा जब चुनाव प्रचार के लिए निकले तो समर्थकों ने उनका ना सिर्फ जोरदार स्वागत किया, बल्कि प्रचार के दौरान ही गांव के एक घर में गुब्बारे उड़ाए और केक भी काटा.
बता दें, हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों को आम आदमी पार्टी से सीधी टक्कर मिल रही है. क्षेत्र में चुनाव अब चतुष्कोणीय हो गया है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए नरेश शर्मा ने अपना जन्मदिन जनता के बीच मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता से मिल रहे प्यार को देखते हुए उन्हें लग रहा है कि जनता आम आदमी पार्टी को भारी मतों से जिताएगी. बीते दिनों नरेश शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाई थी.
पढ़ें- CM धामी ने हरिद्वार पहुंचकर किया रोड शो, स्वामी यतीश्वरानंद के लिए मांगा समर्थन
बता दें, हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद, कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत, आम आदमी पार्टी से नरेश शर्मा और बीएसपी से यूनुस अंसारी चुनावी मैदान हैं. बीएसपी ने रातोंरात यूनुस अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद हरिद्वार सीट पर 30 से 40 फीसदी दलित वोट और 20 फीसदी मुस्लिम वोटों के लिए मारामारी मची है. ऐसे में अब हरिद्वार सीट का मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.