हरिद्वार: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान आप ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के हरकी पैड़ी में विकास कार्यो को लेकर किए गए निरीक्षण पर सवाल उठाए. आप प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा कि सांसद पहले गंगा को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. पहले सांसद ये बताए कि वो गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश पर सरकार के साथ हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी ने सभी पांच मोर्चों में 170 लोगों को दी नई जिम्मेदारी
इसके साथ हेमा भंडारी ने कहा कि पिछले 16 दिनों से गंगा की अविरलता और गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले अध्ययदेश के खिलाफ अनशन किया जा रहा है. लेकिन, रमेश पोखरियाल निशंक ने निरीक्षण के दौरान वहां जाकर उनका हालचाल पूछने की भी जहमत नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि गाय, गंगा और हिन्दू की बात करने वाली बीजेपी की कथनी और करनी में काफी फर्क है. बीजेपी केवल चुनावी लाभ के लिए हिंदुत्व की बात करती है.
वहीं, पूर्व हरिद्वार विधानसभा प्रभारी अनिल सती ने कहा सबसे बड़ी विडंबना है कि शहरी विकास मंत्री और हरिद्वार सांसद चुने जाने के बाद भी निशंक मां गंगा के अस्तित्व पर मौन हैं. हरिद्वार की जनता ऐसे विधायकों और सांसदों को भलीभांति समझ चुकी है. जो मां गंगा की अविरलता और अस्तित्व से खिलवाड़ कर रहे हैं उन लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.