हरिद्वार: आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) ने 2022 विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तैयारी तेज कर दी है. पार्टी को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों में मिशन विजय शंखनाद (Mission Vijay Shankhnaad) शुरू किया गया है. आज पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने हरिद्वार विधानसभा सीट से इसकी शुरुआत की.
दिनेश मोहनिया ने बताया कि मिशन विजय शंखनाद 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में महत्वपूर्ण साबित होगा. इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. सोशल मीडिया और बूथ स्तर को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. उनका मानना है कि सोशल मीडिया और बूथ स्तर को मजबूत करके वो भाजपा जैसी पार्टी को भी हरा सकते हैं.
पढ़ें- जूनियर के बाजी मारने से सीनियर नाराज, मान-मनौव्वल में जुटा बीजेपी हाईकमान
वहीं, उन्होंने उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा ने उत्तराखंड को मुख्यमंत्री बदलने की फैक्ट्री बना दिया है. जिस तरह से जीरो परफॉर्मेंस के आधार पर चार साल में 2 मुख्यमंत्री भाजपा का प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व बदल रहा है, उन्हें लगता है कि बहुत जल्द ही इन्हें उत्तराखंड की जनता द्वारा भी बदल दिया जाएगा.
पढ़ें- 7 साल पुराने ट्वीट ने बताया पीएम मोदी के कितने बड़े मुरीद हैं पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड की जनता को आम आदमी पार्टी के आने से तीसरा विकल्प मिला है. जिसका साथ 2022 विधानसभा में जनता जरूर देगी. उन्होंने कहा 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस करेगी.