ETV Bharat / state

कांग्रेस और आप ने कहा- बर्खास्त हों मदन कौशिक, भ्रष्टाचार के आरोपों की हो CBI जांच - मदन कौशिक को बर्खास्त करने की मांग

पुस्तकालय घोटाले के आरोप में घिरे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को लेकर विपक्ष चौतरफा हमलावर हो गया है. आप और कांग्रेस ने मामले की सीबीआई जांच कर उन्हें विधायक पद से बर्खास्त करने की मांग की है.

madan kaushik library scam
पुस्तकालय घोटाला पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 6:01 PM IST

हरिद्वार/ऋषिकेशः उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हमलावर हो गई हैं. हरिद्वार में आप के कार्यकर्ताओं ने मदन कौशिक के खन्ना नगर स्थित कार्यालय का घेराव कर सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई. उधर, कांग्रेस ने मदन कौशिक का पुतला फूंककर प्रदेश अध्यक्ष व विधायकी से बर्खास्त करने की मांग की है.

ये है मामला

बता दें कि देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि साल 2010 में तत्कालीन विधायक मदन कौशिक की ओर से विधायक निधि से डेढ़ करोड़ की लागत से 16 पुस्तकालय बनाने के लिए पैसा आवंटित किया. पुस्तकालय बनाने के लिए भूमि पूजन से लेकर उद्घाटन और फाइनल पेमेंट तक हो गई. आज तक धरातल पर किसी भी पुस्तकालय का निर्माण नहीं हुआ है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन.

पुस्तकालयों के निर्माण को लेकर भी विवाद हुआ था. उन पर घोटाले के आरोप भी लगे थे. जिसकी क्षतिपूर्ति जिला अधिकारी और अन्य अधिकारियों के वेतन से की गई थी. पुस्तकालय निर्माण का यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. याचिकाकर्ता सच्चिदानंद डबराल ने उक्त घोटाले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर हाईकोर्ट नैनीताल में अपील की है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पुस्तकालय घोटाले में HC ने सरकार और मदन कौशिक समेत कईयों को भेजा नोटिस

याचिकाकर्ता सचिन डबराल का कहना है कि जनता का पैसा जनता के लिए खर्च होना चाहिए. पुस्तकालय का निर्माण ऐसे लोगों के लिए होना चाहिए था जो लोग पुस्तकालय में जाकर पठन-पाठन का कार्य कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अब मामले में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार, हरिद्वार विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार के पूर्व डीएम, सीडीओ समेत ग्रामीण अभियंत्रण सर्विस के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी किया है.

AAP ने मदन कौशिक के कार्यालय का किया घेराव

आम आदमी पार्टी मामले को लेकर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हरिद्वार खन्ना नगर स्थित कार्यालय का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी कर सीबीआई जांच करने की मांग की. आप प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है, जब क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगे हों. पूर्व में भी मदन कौशिक के खिलाफ शहरी विकास मंत्री रहते हुए कुंभ में भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में भी गंभीर आरोप लग चुके हैं. ऐसे में पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

अध्यक्ष ही भ्रष्टाचार में संलिप्त हो तो निष्पक्ष जांच की बात बेमानीः AAP

ओपी मिश्रा ने कहा कि इसके अलावा मदन कौशिक की विधायक रहते हुए संपत्तियों की भी जांच होनी आवश्यक है. जिस सरकार का अध्यक्ष ही भ्रष्टाचार में संलिप्त हो, ऐसी सरकार से निष्पक्ष जांच की बात बेमानी है. वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मदन कौशिक के कार्यकाल में मंत्री रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे हैं. चाहे आश्रमों में अवैध कब्जे हों या शहर में बेनामी संपत्ति हो या फिर गुरुकुल कांगड़ी की संपत्ति को कब्जाने का प्रयास हो. इनके खुद के विधायक और राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी कई बार उन पर आरोप लगा चुके हैं. बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह संलिप्त है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार का दावा, कुंभ में नहीं हुआ कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा

आप के जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि पुस्तकालय निर्माण में हुए घोटाले का यह पहला मामला नहीं है. यदि विधायक की परिसंपत्तियों की जांच कराई जाए तो कई और घोटाले सामने आने की संभावना है. आम आदमी पार्टी पुस्तकालय प्रकरण के साथ-साथ कुंभ मेले में हुए निर्माण कार्यों की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है.

ऋषिकेश में कांग्रेस ने पुतला फूंककर मदन कौशिक को बर्खास्त करने की मांग की

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने श्यामपुर स्थित जनसहायता कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पुतला फूंका. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे मदन कौशिक को बर्खास्त करने की मांग की. जयेंद्र रमोला ने कहा कि पहले भी बीजेपी के केंद्र व राज्य स्तर के नेताओं पर भ्रष्टाचार व अन्य मामलों के आरोप लग चुके हैं. इसके बावजूद भी बीजेपी के स्तर से कोई भी कार्रवाई उनके ऊपर नहीं की गई. इसलिए इनके नेता लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः CM के उपचुनाव को लेकर उठ रहे सवाल को पार्टी ने बताया विपक्ष का प्रोपेगेंडा

पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सजवाण ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है. आए दिन इनके नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं. इसलिए आज हम सभी कांग्रेसजनों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका है. कांग्रेस मांग करती है कि उनके खिलाफ बड़े स्तर पर जांच हो. साथ ही राज्यपाल से मांग करते हैं कि उन्हें विधायक पद से हटाया जाए.

हरिद्वार/ऋषिकेशः उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हमलावर हो गई हैं. हरिद्वार में आप के कार्यकर्ताओं ने मदन कौशिक के खन्ना नगर स्थित कार्यालय का घेराव कर सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई. उधर, कांग्रेस ने मदन कौशिक का पुतला फूंककर प्रदेश अध्यक्ष व विधायकी से बर्खास्त करने की मांग की है.

ये है मामला

बता दें कि देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि साल 2010 में तत्कालीन विधायक मदन कौशिक की ओर से विधायक निधि से डेढ़ करोड़ की लागत से 16 पुस्तकालय बनाने के लिए पैसा आवंटित किया. पुस्तकालय बनाने के लिए भूमि पूजन से लेकर उद्घाटन और फाइनल पेमेंट तक हो गई. आज तक धरातल पर किसी भी पुस्तकालय का निर्माण नहीं हुआ है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन.

पुस्तकालयों के निर्माण को लेकर भी विवाद हुआ था. उन पर घोटाले के आरोप भी लगे थे. जिसकी क्षतिपूर्ति जिला अधिकारी और अन्य अधिकारियों के वेतन से की गई थी. पुस्तकालय निर्माण का यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. याचिकाकर्ता सच्चिदानंद डबराल ने उक्त घोटाले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर हाईकोर्ट नैनीताल में अपील की है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पुस्तकालय घोटाले में HC ने सरकार और मदन कौशिक समेत कईयों को भेजा नोटिस

याचिकाकर्ता सचिन डबराल का कहना है कि जनता का पैसा जनता के लिए खर्च होना चाहिए. पुस्तकालय का निर्माण ऐसे लोगों के लिए होना चाहिए था जो लोग पुस्तकालय में जाकर पठन-पाठन का कार्य कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अब मामले में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार, हरिद्वार विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार के पूर्व डीएम, सीडीओ समेत ग्रामीण अभियंत्रण सर्विस के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी किया है.

AAP ने मदन कौशिक के कार्यालय का किया घेराव

आम आदमी पार्टी मामले को लेकर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हरिद्वार खन्ना नगर स्थित कार्यालय का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी कर सीबीआई जांच करने की मांग की. आप प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है, जब क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगे हों. पूर्व में भी मदन कौशिक के खिलाफ शहरी विकास मंत्री रहते हुए कुंभ में भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में भी गंभीर आरोप लग चुके हैं. ऐसे में पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

अध्यक्ष ही भ्रष्टाचार में संलिप्त हो तो निष्पक्ष जांच की बात बेमानीः AAP

ओपी मिश्रा ने कहा कि इसके अलावा मदन कौशिक की विधायक रहते हुए संपत्तियों की भी जांच होनी आवश्यक है. जिस सरकार का अध्यक्ष ही भ्रष्टाचार में संलिप्त हो, ऐसी सरकार से निष्पक्ष जांच की बात बेमानी है. वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मदन कौशिक के कार्यकाल में मंत्री रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे हैं. चाहे आश्रमों में अवैध कब्जे हों या शहर में बेनामी संपत्ति हो या फिर गुरुकुल कांगड़ी की संपत्ति को कब्जाने का प्रयास हो. इनके खुद के विधायक और राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी कई बार उन पर आरोप लगा चुके हैं. बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह संलिप्त है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार का दावा, कुंभ में नहीं हुआ कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा

आप के जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि पुस्तकालय निर्माण में हुए घोटाले का यह पहला मामला नहीं है. यदि विधायक की परिसंपत्तियों की जांच कराई जाए तो कई और घोटाले सामने आने की संभावना है. आम आदमी पार्टी पुस्तकालय प्रकरण के साथ-साथ कुंभ मेले में हुए निर्माण कार्यों की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है.

ऋषिकेश में कांग्रेस ने पुतला फूंककर मदन कौशिक को बर्खास्त करने की मांग की

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने श्यामपुर स्थित जनसहायता कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पुतला फूंका. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे मदन कौशिक को बर्खास्त करने की मांग की. जयेंद्र रमोला ने कहा कि पहले भी बीजेपी के केंद्र व राज्य स्तर के नेताओं पर भ्रष्टाचार व अन्य मामलों के आरोप लग चुके हैं. इसके बावजूद भी बीजेपी के स्तर से कोई भी कार्रवाई उनके ऊपर नहीं की गई. इसलिए इनके नेता लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः CM के उपचुनाव को लेकर उठ रहे सवाल को पार्टी ने बताया विपक्ष का प्रोपेगेंडा

पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सजवाण ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है. आए दिन इनके नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं. इसलिए आज हम सभी कांग्रेसजनों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका है. कांग्रेस मांग करती है कि उनके खिलाफ बड़े स्तर पर जांच हो. साथ ही राज्यपाल से मांग करते हैं कि उन्हें विधायक पद से हटाया जाए.

Last Updated : Jun 23, 2021, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.