ETV Bharat / state

रुड़की: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है. युवक की मौत के बाद परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Youth died on suspicious circumstances in Roorkee
पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थियों में बिगड़ी युवक की हालत
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 8:26 PM IST

रुड़की: चंड़ीगढ़ से एक प्रेमी जोड़े को पकड़ ला रही पुलिस की कस्टडी में प्रेमी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद युवक को आनन-फानन में रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं, युवक के परिजन मौत को संदिग्ध मानते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स में भेज दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

roorkee
मृतक का फाइल फोटो.

मामला 4 सितम्बर का है, जब हरिद्वार के कनखल के रहने वाला एक प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया था. लड़की के घरवालों ने इस मामले की सूचना कनखल थाने में दी. जिसके बाद पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश में जुट गई. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि प्रेमी जोड़ा चंडीगढ़ में कहीं छुपा हुआ है.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

जिसके बाद पुलिस टीम चंडीगढ़ पहुंची. जहां से वे प्रेमी जोड़े को पकड़ कर वापस हरिद्वार लौट ही रहे थी कि युवक की हालत संदिग्ध परिस्तिथियों में अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे रुड़की स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई. वहीं, युवक के परिजन मौत को संदिग्ध मानते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स में भेज दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर

मामले में अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ने बताया कि कनखल के रहने वाले अखिलेश के शव को रुड़की सरकारी अस्पताल लाया गया था. फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों का पैनल तैयार किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए शव को ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है.

रुड़की: चंड़ीगढ़ से एक प्रेमी जोड़े को पकड़ ला रही पुलिस की कस्टडी में प्रेमी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद युवक को आनन-फानन में रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं, युवक के परिजन मौत को संदिग्ध मानते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स में भेज दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

roorkee
मृतक का फाइल फोटो.

मामला 4 सितम्बर का है, जब हरिद्वार के कनखल के रहने वाला एक प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया था. लड़की के घरवालों ने इस मामले की सूचना कनखल थाने में दी. जिसके बाद पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश में जुट गई. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि प्रेमी जोड़ा चंडीगढ़ में कहीं छुपा हुआ है.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

जिसके बाद पुलिस टीम चंडीगढ़ पहुंची. जहां से वे प्रेमी जोड़े को पकड़ कर वापस हरिद्वार लौट ही रहे थी कि युवक की हालत संदिग्ध परिस्तिथियों में अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे रुड़की स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई. वहीं, युवक के परिजन मौत को संदिग्ध मानते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स में भेज दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर

मामले में अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ने बताया कि कनखल के रहने वाले अखिलेश के शव को रुड़की सरकारी अस्पताल लाया गया था. फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों का पैनल तैयार किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए शव को ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.