ETV Bharat / state

रुड़कीः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति के दूसरी महिला से थे अवैध संबंध - ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

रुड़की के ढिलमजरा गांव की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि दामाद के दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं. इसकी भनक बेटी को लग गई थी. इस कारण दोनों के बीच तकरार होने लगी थी.

Suspicious death of married woman
विवाहिता की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 2:12 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के ढिलमजरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि विवाहिता के पति के एक अन्य युवती के साथ भी अवैध संबंध थे. जिसकी भनक दो माह पहले पत्नी को लग गई. इसी के चलते पति-पत्नी में तकरार होने लगी थी. वहीं, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

पति के थे अवैध संबंध: जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय नरगिस पुत्री रियासत निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल की शादी 4 साल पूर्व भगवानपुर थाना क्षेत्र के ढिलमजरा गांव निवासी फरमान के साथ हुई थी. वहीं दो माह पूर्व नरगिस ने अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें एक युवती के साथ उसकी फोटो देखकर उसको शक हुआ. नरगिस ने जब इसकी जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि उसके पति के एक युवती के साथ अवैध संबंध हैं. जिस पर दोनों में आए दिन तकरार होने लगी. बताया जा रहा है कि बीते दिन अचानक नरगिस की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप: जिसपर उसके पति के चाचा ने नरगिस के परिजनों को फोन पर इसकी जानकारी दी. वहीं आनन-फानन में परिजन भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद नरगिस की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा. वहीं नरगिस के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसको जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में खनन माफिया के हौसले बुलंद, वनरक्षक पर किया जानलेवा हमला

मामले में क्या कह रही पुलिस: भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला की मौत हो गई है. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला की मौत तबीयत खराब होने के कारण हुई है. उधर परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के ढिलमजरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि विवाहिता के पति के एक अन्य युवती के साथ भी अवैध संबंध थे. जिसकी भनक दो माह पहले पत्नी को लग गई. इसी के चलते पति-पत्नी में तकरार होने लगी थी. वहीं, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

पति के थे अवैध संबंध: जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय नरगिस पुत्री रियासत निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल की शादी 4 साल पूर्व भगवानपुर थाना क्षेत्र के ढिलमजरा गांव निवासी फरमान के साथ हुई थी. वहीं दो माह पूर्व नरगिस ने अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें एक युवती के साथ उसकी फोटो देखकर उसको शक हुआ. नरगिस ने जब इसकी जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि उसके पति के एक युवती के साथ अवैध संबंध हैं. जिस पर दोनों में आए दिन तकरार होने लगी. बताया जा रहा है कि बीते दिन अचानक नरगिस की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप: जिसपर उसके पति के चाचा ने नरगिस के परिजनों को फोन पर इसकी जानकारी दी. वहीं आनन-फानन में परिजन भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद नरगिस की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा. वहीं नरगिस के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसको जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में खनन माफिया के हौसले बुलंद, वनरक्षक पर किया जानलेवा हमला

मामले में क्या कह रही पुलिस: भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला की मौत हो गई है. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला की मौत तबीयत खराब होने के कारण हुई है. उधर परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.