रुड़की: क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक विधवा महिला को 30 हजार रुपए में बेचने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला का पति की 10 साल पहले मौत हो चुकी है. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसे कई यातनाओं से गुजरना पड़ा और विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पीटा जाता था. पीड़ित महिला ने जबरन जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का भी आरोप लगाया है.
दरअसल, उक्त महिला दिल्ली के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है. जिसके बाद साल 2000 में उसकी कम उम्र में ही शादी कर दी गई. वहीं, शादी के कुछ समय बाद ही महिला के पति का देहांत हो गया. इसी बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया. पति की मौत के बाद महिला को घर चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद समुदाय के लोगों ने उसे दूसरा विवाह करने की सलाह दी. इसी बीच राकेश नाम के व्यक्ति ने बीच में आते हुए कहा कि वे उसकी शादी उसी की बिरादरी में करा देगा.
पढ़ें-डीएम ने लच्छीवाला पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण, जल्द पार्क होगा विकसित
उक्त व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देते हुए एक गैर धर्म के व्यक्ति के हाथों बेच दिया. शादी के 10 सालों के बीच महिला के तीन और बच्चे हो गए. समय के साथ उसकी परेशानियां कम होने की जगह बढ़ने लगी. पीड़िता का आरोप है कि उसे इस बीच काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसे कई यातनाएं झेलनी पड़ी और विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई भी की जाती थी. पीड़िता ने उसे जबरन जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का भी आरोप लगाया है.
पढ़ें-'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
वहीं, पीड़िता ने उत्तराखंड के तमाम आला अधिकारियों सहित रुड़की कोतवाली में न्याय के लिए गुहार लगाई है. इस मामले में अब एसपी देहात ने जांच सिविल लाइन कोतवाली रुड़की को सौंपी है. उनका कहना है कि मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.