ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Haridwar SP City Kamlesh Upadhyay

हरिद्वार स्थित कश्मीरी पंडित धर्मशाला में 15 दिनों से लापता युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.

हरिद्वार
संदिग्ध हालत में मिला लापता युवक का शव
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 10:57 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र के मनसा देवी मार्ग स्थित श्री गंगा सभा द्वारा संचालित कश्मीरी पंडित धर्मशाला में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र 36 वर्ष है, जो हरिद्वार के बड़े बाजार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक पिछले 15 दिन से लापता था. जिसकी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी.

वहीं, आज पुलिस को धर्मशाला के पास दुर्गंध फैलने की ख़बर मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब धर्मशाला का कमरा खोला गया तो सबके होश उड़ गए. मृतक का क्षत-विक्षत शव धर्मशाला के कमरे में पड़ा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले का खुलासा करने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि मृतक विपिन अग्रवाल बीती 15 तारीख से लापता था और 16 तारीख में कोतवली हरिद्वार में गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी. 18 तारीख को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था.

संदिग्ध हालत में मिला लापता युवक का शव.

ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य, अच्छे इंसानों को विकसित करना है: निशंक

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि तथ्यों को जुटाया जा रहा है. तथ्यों के सामने आने पर इस मामले में अग्रिम करवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. युवक के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक भी जताया है. मामले में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र के मनसा देवी मार्ग स्थित श्री गंगा सभा द्वारा संचालित कश्मीरी पंडित धर्मशाला में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र 36 वर्ष है, जो हरिद्वार के बड़े बाजार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक पिछले 15 दिन से लापता था. जिसकी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी.

वहीं, आज पुलिस को धर्मशाला के पास दुर्गंध फैलने की ख़बर मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब धर्मशाला का कमरा खोला गया तो सबके होश उड़ गए. मृतक का क्षत-विक्षत शव धर्मशाला के कमरे में पड़ा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले का खुलासा करने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि मृतक विपिन अग्रवाल बीती 15 तारीख से लापता था और 16 तारीख में कोतवली हरिद्वार में गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी. 18 तारीख को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था.

संदिग्ध हालत में मिला लापता युवक का शव.

ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य, अच्छे इंसानों को विकसित करना है: निशंक

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि तथ्यों को जुटाया जा रहा है. तथ्यों के सामने आने पर इस मामले में अग्रिम करवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. युवक के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक भी जताया है. मामले में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.