रुड़की: सिविल लाइन इलाके में चोरी के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक ने एक नाबालिग लड़के के साथ जमकर मारपीट की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेस्टोरेंट संचालक ने नाबालिग को इतनी बेहरमी से मारा था कि उसके कानों तक से खून तक निकल आया. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग को रेस्टोरेंट मालिक के चुंगल से छुड़वाया.
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन में एक रेस्टोरेंट है, जो लॉकडाउन से बाद से बंद पड़ा हुआ है. सोमवार शाम को रेस्टोरेंट संचालक को आहट हुई की उसके रेस्टोरेंट में कोई चोरी के उद्देश्य से घुस आया है. तभी रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथियों ने नाबालिग को धर दबोचा, लेकिन रेस्टोरेंट संचालक ने चोर को पुलिस हवाले करने के बजाय उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. रेस्टोरेंट संचालक ने नाबालिग को बुरी तरह से पीटा है. जिस कारण उसे कई गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें- चमोली: भूस्खलन की चपेट में आकर जेई की मौत, 3 मजदूर घायल
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई और नाबालिग को रेस्टोरेंट संचालक के चंगुल से छुड़वाया. जब इस बारे में सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी राजेश शाह ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. रेस्टोरेंट संचालक ने जो किया वो गलत है, यदि उसके चोरी करने की कोशिश की थी तो उन्हें पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए थी. खुद कानून को अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए था. वहीं, जिस लड़के के साथ मारपीट हुई है वो नाबालिग है. यदि उसकी तरफ से कोई तहरीर आती है तो इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.