रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली में इलाके में शनिवार को नशे में एक व्यक्ति अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी. जिसके बचाने के लिए एक युवक भी नहर में कूद गया. काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद युवक ने उस डूबते हुए व्यक्ति को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की नगर निगम पुल से दोपहर को अचानक एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी थी. व्यक्ति के डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस बीच वहां खड़ा एक युवक फरिश्ता बनकर डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए नहर में कूद गया. पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक को व्यक्ति का रेस्क्यू करने में काफी जद्दोजहद की, लेकिन अंत में युवक ने डूबते हुए व्यक्ति को बचा लिया और उसे जैसे-तैसे नहर के किनारे तक ले आया.
पढ़ें- IMPACT: हर्ष फायरिंग करने वाले दारोगा पर कार्रवाई, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
वहीं, नहर से बाहर आने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की इस बहादुरी की जमकर तारीफ की. इसी बीच में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के मौके पर पहुंची गई. नहर में कूदने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह पिरान कलियर का रहने वाला है और शराब के नशे में उसने गंगनहर में छलांग लगा दी थी.