रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नीले पुल से युवक-युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके पर जल पुलिस को बुलाया. जहां जल पुलिस ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बाइक पर सवार होकर युवक और युवती सिंचाई विभाग के नीले पुल पर पहुंचे. जहां बाइक को खड़ी कर दोनों ने पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी. आसपास से गुजर रहे लोगों के घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस को बुलाकर दोनों की काफी तलाश की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में जमीन के लिए उजाड़ा था 'बहन का सुहाग', कोर्ट से मिला आजीवन कारावास
पुलिस को पुल के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है. पुलिस की मानें तो युवक का नाम सुधांशु था, जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई गई है. सुधांशु रुड़की के सलेमपुर राजपूताना का निवासी है. युवती का नाम अंशिका बताया जा रहा है. वो रुड़की के कृष्णा नगर कॉलोनी की रहने वाली है. अभी तक मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.