ETV Bharat / state

रुड़की में PUBG खेलने को लेकर भिड़ गए दो बच्चे, एक की मौत - रुड़की सीओ बहादुर सिंह चौहान

रुड़की में PUBG खेलने को लेकर हुए विवाद में एक बच्चे की मौत हो गई.

controversy over pubg
पब्जी को लेकर विवाद
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 10:19 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में PUBG खेलने को लेकर हुए विवाद में एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. रुड़की सीओ बहादुर सिंह चौहान भी घटनास्थल पर मौका मुआयना के लिए पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में कूड़ा बीनने का काम करने वाले दो बच्चों में PUBG गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.

पढ़ें-गर्मी से राहत पाने को पानी से भरे गड्ढे में कूदे चाचा-भतीजा, डूबकर हुई मौत

वहीं सीओ बीएस चौहान ने बताया कि इब्राहिमपुर गांव के पास कूड़ा बीनने वालों की झुग्गी झोपड़ियां हैं. जो बाहर से आकर यहां बसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पबजी गेम खेलने को लेकर दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ है. एक बच्चे के गले पर नुकीली चीज लगने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है.

पबजी के कई मामले पहले भी आए हैं

बता दें पहले भी पबजी को लेकर कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं. फरवरी 2020 में मोबाइल फोन पर पबजी का टास्क पूरा करने के लिए सोलन जिले के कुनिहार का एक नाबालिग महाराष्ट्र के औरंगाबाद तक जा पहुंचा था. पुलिस ने छानबीन के बाद पबजी खेल रहे महाराष्ट्र के एक युवक से संपर्क किया तो नाबालिग के वहां होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद चाइल्ड लाइन की मदद से नाबालिग को वापस लाकर परिवारवालों के हवाले किया गया.

ऐसा ही एक मामला जुलाई 2020 में सोलन शहर का एक बच्चा पबजी खेलते फंस गया था. बच्चे को पबजी खेलना महंगा पड़ गया था. बच्चे ने पबजी के चक्कर में अपनी मां के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए कुछ अज्ञात लोगों कको ट्रांसफर कर दिए थे. मामले का खुलासा होने के बाद बच्चे ने बताया कि उसे फोन पर धमकाया गया कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो फोन करने वाला व्यक्ति उसके माता.पिता को मार देगा

पबजी क्या है

PUBG एक Action Based Game है जो कि कंप्यूटर या मोबाइल फोन में खेला जाता है. यह एक Multiplayer Game है जिसे सभी Players आपस में मिलजुल एक दूसरे के साथ खेलते हैं. बिना इंटरनेट सुविधा के इस खेल को नहीं खेला जा सकता और इसे चाइना की एक कंपनी Bluehole ने 2017 में लॉन्च किया था. PUBG Ka Full Form – “PlayerUnknown’s BattleGrounds.

PUBG में एक साथ एक टीम में 2 या 4 खिलाड़ी होते हैं जो आपस में एक दूसरे से उसी प्रकार बात कर सकते हैं जैसे हम अपने मोबाइल फोन पर करते हैं। यह टीम प्लेयर्स खुद अपनी इच्छा के अनुसार बना सकते है. इस खेल में 100 प्लेयर्स को एक साथ पैराशूट की मदद से एक Remote 8×8 Km Island में Plane से उतारा जाता है जहां बहुत सारे घर और गाडियां होती है. 100 प्लेयर्स में से कोई Winner बनता है. पैराशूट से उतरने के बाद सभी खिलाड़ी घरों में से हथियार और खुद को सुरक्षित रखने के सामान इक्कठा करते हैं. 30 मिनट के इस खेल में 8×8 km का एरिया छोटा होता जाता है. इस तय समय में प्लेयर्स को अपने दुश्मनों का सफाया करना होता है.

पबजी यानी Player Unknown's Battlegrounds बीते कुछ वर्षों से भारत में बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल गेम रहा है. बताया जाता है कि यह गेम एक जापानी थ्रिलर फ़िल्म 'बैटल रोयाल' से प्रभावित होकर बनाया गया जिसमें सरकार छात्रों के एक ग्रुप को ज़बरन मौत से लड़ने भेज देती है.

दुनिया में पबजी खेलने वालों में से लगभग 25 फ़ीसद भारत में थे. चीन में महज़ 17 फ़ीसद यूज़र और अमरीका में छह फ़ीसद यूज़र हैं जो पबजी खेलते हैं. भारत में पबजी गेम करीब 175 मिलियन डाउनलोड्स थे. जिसमें से एक्टिव यूजर 75 मिलियन के आसपास थे, यानी चीन से ज्यादा लोग भारत में पबजी खेलते थे. भारत में डोकलाम विवाद के बाद पबजी गेम बंद हो गया था जिसके बाद लोग दूसरे देश का VPN लगाकर भारत में खेलते हैं.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में PUBG खेलने को लेकर हुए विवाद में एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. रुड़की सीओ बहादुर सिंह चौहान भी घटनास्थल पर मौका मुआयना के लिए पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में कूड़ा बीनने का काम करने वाले दो बच्चों में PUBG गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.

पढ़ें-गर्मी से राहत पाने को पानी से भरे गड्ढे में कूदे चाचा-भतीजा, डूबकर हुई मौत

वहीं सीओ बीएस चौहान ने बताया कि इब्राहिमपुर गांव के पास कूड़ा बीनने वालों की झुग्गी झोपड़ियां हैं. जो बाहर से आकर यहां बसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पबजी गेम खेलने को लेकर दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ है. एक बच्चे के गले पर नुकीली चीज लगने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है.

पबजी के कई मामले पहले भी आए हैं

बता दें पहले भी पबजी को लेकर कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं. फरवरी 2020 में मोबाइल फोन पर पबजी का टास्क पूरा करने के लिए सोलन जिले के कुनिहार का एक नाबालिग महाराष्ट्र के औरंगाबाद तक जा पहुंचा था. पुलिस ने छानबीन के बाद पबजी खेल रहे महाराष्ट्र के एक युवक से संपर्क किया तो नाबालिग के वहां होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद चाइल्ड लाइन की मदद से नाबालिग को वापस लाकर परिवारवालों के हवाले किया गया.

ऐसा ही एक मामला जुलाई 2020 में सोलन शहर का एक बच्चा पबजी खेलते फंस गया था. बच्चे को पबजी खेलना महंगा पड़ गया था. बच्चे ने पबजी के चक्कर में अपनी मां के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए कुछ अज्ञात लोगों कको ट्रांसफर कर दिए थे. मामले का खुलासा होने के बाद बच्चे ने बताया कि उसे फोन पर धमकाया गया कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो फोन करने वाला व्यक्ति उसके माता.पिता को मार देगा

पबजी क्या है

PUBG एक Action Based Game है जो कि कंप्यूटर या मोबाइल फोन में खेला जाता है. यह एक Multiplayer Game है जिसे सभी Players आपस में मिलजुल एक दूसरे के साथ खेलते हैं. बिना इंटरनेट सुविधा के इस खेल को नहीं खेला जा सकता और इसे चाइना की एक कंपनी Bluehole ने 2017 में लॉन्च किया था. PUBG Ka Full Form – “PlayerUnknown’s BattleGrounds.

PUBG में एक साथ एक टीम में 2 या 4 खिलाड़ी होते हैं जो आपस में एक दूसरे से उसी प्रकार बात कर सकते हैं जैसे हम अपने मोबाइल फोन पर करते हैं। यह टीम प्लेयर्स खुद अपनी इच्छा के अनुसार बना सकते है. इस खेल में 100 प्लेयर्स को एक साथ पैराशूट की मदद से एक Remote 8×8 Km Island में Plane से उतारा जाता है जहां बहुत सारे घर और गाडियां होती है. 100 प्लेयर्स में से कोई Winner बनता है. पैराशूट से उतरने के बाद सभी खिलाड़ी घरों में से हथियार और खुद को सुरक्षित रखने के सामान इक्कठा करते हैं. 30 मिनट के इस खेल में 8×8 km का एरिया छोटा होता जाता है. इस तय समय में प्लेयर्स को अपने दुश्मनों का सफाया करना होता है.

पबजी यानी Player Unknown's Battlegrounds बीते कुछ वर्षों से भारत में बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल गेम रहा है. बताया जाता है कि यह गेम एक जापानी थ्रिलर फ़िल्म 'बैटल रोयाल' से प्रभावित होकर बनाया गया जिसमें सरकार छात्रों के एक ग्रुप को ज़बरन मौत से लड़ने भेज देती है.

दुनिया में पबजी खेलने वालों में से लगभग 25 फ़ीसद भारत में थे. चीन में महज़ 17 फ़ीसद यूज़र और अमरीका में छह फ़ीसद यूज़र हैं जो पबजी खेलते हैं. भारत में पबजी गेम करीब 175 मिलियन डाउनलोड्स थे. जिसमें से एक्टिव यूजर 75 मिलियन के आसपास थे, यानी चीन से ज्यादा लोग भारत में पबजी खेलते थे. भारत में डोकलाम विवाद के बाद पबजी गेम बंद हो गया था जिसके बाद लोग दूसरे देश का VPN लगाकर भारत में खेलते हैं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.