रुड़की: शहर में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 15 लाख के जेवरात व नकदी बरमाद हुई है. पुलिस को आरोपियों के पास से हथियार भी मिले है.
पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह मंगलौर, झबरेड़ा, भगवानपुर, खानपुर और लक्सर थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस गिरोह के सभी सदस्य सपेरा और बंगाली जनजाति के है. ये बदमाशा काफी खतरनाक है. ये गिरोह पहले घरों की रैकी करता था और उसके बाद वारदात को अंजाम देता था.
पढ़ें- पहाड़ी में पड़ी दरार लोगों के लिए बन सकती है आफत, प्रशासन ने की जियोलॉजिकल सर्वे की मांग
शहर में बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों को देखते हुए इस गिरोह को पकड़ने के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और बिजनौर से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया.
पढें- मसूरी गोलीकांड की 25वीं बरसी, आखिर कब बनेगा राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड?
वहीं, पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है, जो बीते कुछ दिनों में शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों चोरी और लूट की 9 से वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अभी इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ये सभी काफी शातिर किस्म के बदमाश है, जो बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम देते है.