रुड़की: सहारनपुर-मुरादाबाद रेल मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक मालगाड़ी गार्ड कोच समेत पांच डिब्बों को आगे छोड़कर निकल गई. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. गार्ड और गेटमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.
बता दें शनिवार शाम के समय एक मालगाड़ी रुड़की की ओर आ रही थी. जैसे ही मालगाड़ी रहीमपुर फाटक के पास पहुंची तो मालगाड़ी के पीछे के पांच डिब्बे निकल गए. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. गेटमैन ने इस बात की सूचना अधिकारियों को दी. इसी बीच ट्रेन पनियाला फाटक पर खड़ी हो गई.
पढ़ें- किसानों की बैठक में बड़ा फैसला, स्थगित किया 29 नवंबर का ट्रैक्टर से संसद मार्च
इसकी वजह से फाटक से आवागमन बंद हो गया. जिसके कारण लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में किसी तरह कर्मचारियों ने सभी डिब्बों को जोड़ा. रेलवे अधिकारियों की मानें तो कई बार सेफ्टी पिन खुल जाने से ऐसा हो जाता है. अधिकारियों ने बताया जिस समय डिब्बे मालगाड़ी से अलग हुए उस समय गाड़ी की गति भी कम थी. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.