रुड़कीः पिरान कलियर हज हाउस में कुर्रा अंदाजी (लॉटरी) के माध्यम से 485 हाजियों का चयन किया गया है. हज यात्रा पर जाने के लिए प्रदेशभर से 707 हाजियों ने आवेदन किया था. ऐसे में जिनका चयन हुआ है, उन्हें एक हफ्ते के भीतर हज शुल्क जमा कराना होगा.
दरअसल, पिरान कलियर हज हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कुर्रा अंदाजी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है. जिन आवेदकों का चयन हुआ है, वे पवित्र मक्का जाकर देश की खुशहाली, तरक्की और अमन की दुआ करें.
ये भी पढ़ेंः कोविड-19 के बीच हज 2022 को संभव बनाने के लिए प्रयास करें: नकवी
वहीं, हज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मिशम ने बताया कि 707 आजमीने हज आवेदकों में से 485 का कुर्रा अंदाजी (लॉटरी) के माध्यम से चयन किया गया है. बाकी 222 आवेदकों को वेटिंग सूची में रखा गया है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार से 227, उधमसिंह नगर से 130, देहरादून से 72, नैनीताल से 42, पौड़ी से 8, अल्मोड़ा से 3, टिहरी से 2 और पिथौरागढ़ से 1 आवेदकों के नाम हज 2022 के लिए चयनित हो गए हैं. जिन्हें हफ्तेभर में हज शुल्क देना होगा.