लक्सर: विकासखंड परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में दिव्यांगों ने यूडी आईडी कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया. यूडीआईडी कार्ड से दिव्यांगों का प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में पहचान होगा.
बता दे कि कैंप में पहुंचे तकरीबन 40 दिव्यांगों ने यूडीआईडी कार्ड बनाने का रजिस्ट्रेशन किया. दिव्यांगों ने बताया कि इस कार्ड के जरिए उन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा. पहले जगह-जगह अपने कई तरह के कागजात को लेकर घूमना पड़ता है. यह कार्ड बन जाने से अब काफी राहत मिल मिलेगी. इस कार्ड के जरिए अब सभी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा. इस कार्ड के जरिए उत्तराखंड ही नही पूरे देश में काम करेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्ड के बनने से दिव्यांगों को पहचान नही बतानी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें : बसपा नेता महापंचायत में करेंगे चैंपियन के कारनामों का खुलासा, जानिए मामला
नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास डॉ राजीव कुमार ने बताया कि यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगों के लिए केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना से सभी दिव्यांगों को एक ही कार्ड पर सभी सुविधाएं मिल सकेंगी. यह कार्ड एक आधार कार्ड की तरह है. जो केवल दिव्यांगों को ही दिया जाएगा. यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगों से देशभर में उनकी पहचान होगी. यह कार्ड प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश में काम करेगा.