ETV Bharat / state

Tik-Tok वीडियो के लिए फायरिंग का मामला, पकड़े गए 4 और आरोपी

Tik-Tok वीडियो के लिए गांव में फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:10 PM IST

6 की गिरफ्तारी
6 की गिरफ्तारी

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी गांव में फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने के मामले में पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों ने दो टीमों को नियुक्त किया था. मंगलवार को पुलिस टीम ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया.

Tik-Tok वीडियो के लिए फायरिंग करने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार.

गौरतलब है कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी गांव में 5 दिन पहले एक दर्जन बाइक सवारों युवकों ने गांव में कई राउंड फायरिंग कर जमकर उत्पात मचाया था. आरोप है कि हवा में तमंचा लहराते हुए बदमाशों ने वीडियो भी शूट किया और चाइनीज एप टिक-टॉक पर अपलोड किया था. सूचना पर पहुंची लक्सर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमें लगाई थीं.

मंगलवार को लक्सर पुलिस ने मामले में दो लोगों को 315 बोर के दो तमंचों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनकी पहचान नितिन राठी और निशांत उर्फ अंकित के रूप में हुई थी. पूछताछ और वीडियो के आधार पर चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया जो संजीव, रवि, रजत और नितिन हैं.

पढ़ेंः उत्तराखंड: 2022 के चुनावी दंगल के लिए घमासान तेज, तैयारी में जुटी पार्टियां

मामले में कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पांच दिन पूर्व गांव ढाढेकी में कुछ बाइक सवार युवकों द्वारा कई राउंड फायरिंग कर गांव में उत्पात मचाया गया था. उन्होंने वीडियो बनाकर टिक-टॉक में डाल दिया था. पुलिस द्वारा 2 लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. पूछताछ के आधार पर चार और गिरफ्तारी हुईं. बाकियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी गांव में फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने के मामले में पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों ने दो टीमों को नियुक्त किया था. मंगलवार को पुलिस टीम ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया.

Tik-Tok वीडियो के लिए फायरिंग करने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार.

गौरतलब है कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी गांव में 5 दिन पहले एक दर्जन बाइक सवारों युवकों ने गांव में कई राउंड फायरिंग कर जमकर उत्पात मचाया था. आरोप है कि हवा में तमंचा लहराते हुए बदमाशों ने वीडियो भी शूट किया और चाइनीज एप टिक-टॉक पर अपलोड किया था. सूचना पर पहुंची लक्सर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमें लगाई थीं.

मंगलवार को लक्सर पुलिस ने मामले में दो लोगों को 315 बोर के दो तमंचों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनकी पहचान नितिन राठी और निशांत उर्फ अंकित के रूप में हुई थी. पूछताछ और वीडियो के आधार पर चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया जो संजीव, रवि, रजत और नितिन हैं.

पढ़ेंः उत्तराखंड: 2022 के चुनावी दंगल के लिए घमासान तेज, तैयारी में जुटी पार्टियां

मामले में कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पांच दिन पूर्व गांव ढाढेकी में कुछ बाइक सवार युवकों द्वारा कई राउंड फायरिंग कर गांव में उत्पात मचाया गया था. उन्होंने वीडियो बनाकर टिक-टॉक में डाल दिया था. पुलिस द्वारा 2 लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. पूछताछ के आधार पर चार और गिरफ्तारी हुईं. बाकियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.