लक्सर: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन किया है. वहीं, लक्सर में जिला प्रशासन ने एक फैक्ट्री को संचालन की इजाजत देकर कर्मचारियों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है.
लक्सर में लॉकडाउन के बीच एक टायर फैक्ट्री संचालित की जा रही है. एक तरफ प्रशासन की तरफ से लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. वहीं, प्रशासन की तरफ से फैक्ट्री संचालित करने की इजाजत के बाद करीब 300 कर्मचारी काम कर रहे हैं.
पढ़ें: रुड़की पुलिस ने क्वारंटाइन किए गए जमातियों को दी कुरान
कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है. वहीं, इस फैक्ट्री में काम कर रहे करीब 300 कर्मचारियों को अपनी जान का खतरा सता रहा है. यहां काम करने वाले कर्मचारियों को डर है कि कहीं कोरोना वायरस उनके जरिए उनके घरों तक न पहुंच जाए.
लक्सर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा फैक्ट्री को चलाने की परमिशन दी गई है. जिसमें 300 कर्मचारियों को काम करने की इजाजत दी गई है. फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी फैक्ट्री में ही कराई जाएगी. साथ ही कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया है.