हरिद्वारः सिडकुल थाना क्षेत्र में लावारिस एवं अनाथ मिलने वाले बच्चों को रखने के लिए अनाथालय बना हुआ है. इसमें काफी संख्या में बच्चे रहते हैं. इस अनाथालय से 8 बच्चे रोजाना भेल सेक्टर 1 में पढ़ने आते थे. लेकिन बताया जा रहा है कि पढ़ने आए इन 8 बच्चों में से 3 बच्चे शनिवार शाम से लापता (Student missing from Roshanabad orphanage) हैं. पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राजकीय बाल गृह रोशनाबाद (Government Children Home Roshanabad) के व्यवस्थापक आदेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके यहां से 8 बच्चे भेल सेक्टर 1 स्थित सरकारी स्कूल में रोजाना पढ़ने आते हैं. शनिवार को भी यह बच्चे रोजाना की तरह स्कूल में पढ़ने आए थे. बच्चे शाम के समय छुट्टी होने पर अनाथालय वापस लौट जाते हैं. लेकिन इन 8 बच्चों में से 5 बच्चे तो शनिवार शाम वापस लौट आए. जबकि 3 बच्चों का कुछ पता नहीं चला. देर रात तक भी उन बच्चों को अलग-अलग स्थानों पर ढूंढा गया. लेकिन किसी का कोई सुराग नहीं मिला.
ये भी पढ़ेंः ई रिक्शा चोरी होने पर पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, पीड़ित ने एसपी सिटी से लगाई गुहार
बच्चों का पता न चलने पर इस संबंध में कोतवाली रानीपुर में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि अनाथालय की ओर से इस संबंध में शनिवार देर रात तहरीर दी गई थी. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीनों लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही तीनों बच्चों को ढूंढ लिया जाएगा.