ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकल कर आश्रम के नजदीक पहुंचे गजराज, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 11:24 AM IST

मंगलवार तड़के कनखल स्थित मातृ सदन आश्रम (Matri Sadan Ashram of Haridwar) के बाहर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकल कर 3 हाथी आ धमके. कुछ देर आश्रम के बाहर चहलकदमी करने के बाद तीनों हाथी वापस जंगल चले गए.

Three elephants reached Matri Sadan Ashram
तीन हाथी पहुंचे मातृ सदन आश्रम.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार का बहुत बड़ा हिस्सा राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क (Rajaji Tiger Reserve Park) से जुड़ा है, जिस कारण खाने और ताजे पानी की तलाश में अक्सर जंगली जानवर पार्क की सीमा से निकल कर रिहायशी इलाकों में चले आते हैं.

ऐसा ही एक नया मामला थाना कनखल स्थित मातृ सदन आश्रम (Three elephants reached Matri Sadan Ashram) के बाहर देखने को मिला, जब आज सुबह 3 हाथी पार्क की सीमा गंगा पार कर आश्रम के गेट तक आ पहुंचे. गनीमत यह रही कि हाथियों ने किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और वापस जंगल की ओर चले गए.

तीन हाथी पहुंचे मातृ सदन आश्रम.

पढ़ें- हरिद्वार: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत, वन महकमे पर उठ रहे सवाल

मातृ सदन में रहने वाले स्वामी आत्मबोधानंद (Swami Atmabodhanand of Matri Sadan Ashram) ने बताया कि सुबह तीन हाथी जंगल में से निकलकर आश्रम के ओर आ गए. उन्होंने बताया कि ज्यादातर देखने को मिलता रहता है कि गंगा में हाथी पानी पीने आते रहते हैं, लेकिन इतनी सुबह पहली बार आश्रम के बाहर हाथियों को देखा गया है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार का बहुत बड़ा हिस्सा राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क (Rajaji Tiger Reserve Park) से जुड़ा है, जिस कारण खाने और ताजे पानी की तलाश में अक्सर जंगली जानवर पार्क की सीमा से निकल कर रिहायशी इलाकों में चले आते हैं.

ऐसा ही एक नया मामला थाना कनखल स्थित मातृ सदन आश्रम (Three elephants reached Matri Sadan Ashram) के बाहर देखने को मिला, जब आज सुबह 3 हाथी पार्क की सीमा गंगा पार कर आश्रम के गेट तक आ पहुंचे. गनीमत यह रही कि हाथियों ने किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और वापस जंगल की ओर चले गए.

तीन हाथी पहुंचे मातृ सदन आश्रम.

पढ़ें- हरिद्वार: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत, वन महकमे पर उठ रहे सवाल

मातृ सदन में रहने वाले स्वामी आत्मबोधानंद (Swami Atmabodhanand of Matri Sadan Ashram) ने बताया कि सुबह तीन हाथी जंगल में से निकलकर आश्रम के ओर आ गए. उन्होंने बताया कि ज्यादातर देखने को मिलता रहता है कि गंगा में हाथी पानी पीने आते रहते हैं, लेकिन इतनी सुबह पहली बार आश्रम के बाहर हाथियों को देखा गया है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.